Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    O Sajna रीमिक्स गाने के खिलाफ हुई म्यूजिक इंडस्ट्री! फाल्गुनी पाठक के बाद फूटा इस सिंगर का गुस्सा, एक्शन की मांग

    By JagranEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 03:20 PM (IST)

    O Sajana Song मैने पायल है छनकाई के रीमिक्स के बाद फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच कोल्ड वॉर हो गया है। जहां नेहा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है वहीं इस बीच एक और सिंगर ने उन्हें आड़े हाथ लिया है।

    Hero Image
    File Photo of O Sajna Remix Song fame Neha Kakkar

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगर फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच का कोल्ड वॉर सबके सामने है। 1999 के सुपरहिट सॉन्ग 'मैंने पायल है छनकाई' का रिक्रिएशन जहां फाल्गुनी पाठक को खद अच्छा नहीं लगा, वहीं फैंस भी इसे बेकार बता रहे हैं। नेहा कक्कड़ को इस गाने के रीमिक्स के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फाल्गुनी ने इस बारे में काफी कुछ बोला है। लेकिन अब ये बात आग की तरह फैल चुकी है और सिंगर सोना महापात्रा ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिया है। सिंगर ने म्यूजिक लेबल और बॉलीवुड फिल्ममेकर्स की क्रिएटिव टीम को इस पर बोलने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा कक्कड़ पर भड़कीं सोना महापात्रा

    फाल्गुनी पाठक की तरह सोना महापात्रा का भी नेहा कक्कड़ पर फूटा है। 'मैने पायल है छनकाई' 1999 का वह सुपरहिट सॉन्ग है, जिसे आज भी उसी आवाज और म्यूजिक के साथ लोग सुनना पसंद करते हैं। नेहा कक्कड़ ने इस गाने पर रीमिक्स बनाया, तो उन्हें खरी खोटी सुनाने का दौर भी शुरू हो गया। उन्हें फाल्गुनी के साथ सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। अब सोना महापात्रा ने भी नेहा कक्कड़ को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने लिखा, 'मैं केवल यह आशा कर सकती हूं कि म्यूजिक लेबल और बॉलीवुड फिल्ममेकर्स और क्रिएटिव टीम ऐसे शॉर्टकट पर बोलें जिनमें क्रिएटिविटी नहीं रह गई।'

    एक अन्य ट्वीट में सोना ने कहा, 'नई रचनाओं, गीतकारों, अनादर करने वाले रचनाकारों, लेखकों का समर्थन करने के लिए साहस की कमी के निरंतर प्रदर्शन ने #बॉलीवुड संगीत को सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक बनाने वाले ताने-बाने को नष्ट कर दिया है।'

    फाल्गुनी ने कहा था- रीमिक्स सुनकर उल्टी आना बाकी था

    फाल्गुनी पाठक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि अगल वह कर सकतीं तो कानूनी रास्ता अपनातीं। लेकिन उस जमाने में वो म्यूजिक राइट्स के महत्व के बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं, जो इस तरह के रिक्रिएशन पर रोक लगा सकें। उन्होंने कहा कि काश वह तब जागरूक होतीं। जब खुद पर गुजरती है, तब पता चलता है।

    यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai Photo: पीएस-1 की 'नंदिनी' ने स्टनिंग फोटो शेयर करते हुए कही ये बात, खूबसूरती के मुरीद हुए फैंस