Move to Jagran APP

ऋषि कपूर को बहुत मिस कर रही हैं नीतू कपूर, फैमिली फोटो शेयर कर लिखा- काश ये तस्वीर...

Neetu Kapoor Misses Rishi Kapoor ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को सुबह हुआ था। उन्हें तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के एचएन रिलांयस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 19 May 2020 12:47 PM (IST)Updated: Wed, 20 May 2020 01:43 PM (IST)
ऋषि कपूर को बहुत मिस कर रही हैं नीतू कपूर, फैमिली फोटो शेयर कर लिखा- काश ये तस्वीर...
ऋषि कपूर को बहुत मिस कर रही हैं नीतू कपूर, फैमिली फोटो शेयर कर लिखा- काश ये तस्वीर...

नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के सदाबहार रोमांटिक सितारे ऋषि कपूर के निधन को 20 दिन गुज़र चुके हैं, मगर उनकी यादें परिवार को लगातार कचोट रही हैं। ख़ासकर, पत्नी नीतू कपूर, ऋषि के जाने का ग़म नहीं भुला पा रही हैं। नीतू ने अब फैमिली की एक फोटो शेयर करके बेहद भावुक बात लिखी है।

loksabha election banner

नीतू ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की एक फोटो साझा की है, जिसमें वो ख़ुद, बेटे रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर और उनकी पोती के अलावा मुस्कुराते हुए ऋषि कपूर मौजूद हैं। इस तस्वीर के साथ नीतू ने लिखा- काश, यह तस्वीर इसी तरह मुकम्मल रहती। इसके साथ उन्होंने लव का इमोटिकॉन बनाया है। इस तस्वीर पर कोई सेलेब्रिटीज़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

View this post on Instagram

How I wish this picture could remain complete as is ❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने लिखा- आपको मेरा प्यार मिले। महीप कपूर, सुज़ैन ख़ान और सोनी राज़दान ने भी नीतू को सांत्वाना दी। 

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को सुबह हुआ था। उन्हें तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के एचएन रिलांयस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी। ऋषि का अंतिम संस्कार उसी दिन कर इलेक्ट्रिक विधि से कर दिया गया था। लॉकडाउन की वजह से उनकी अंतिम यात्रा नहीं निकाली जा सकी। ऋषि के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एम्बुलेंस से शवदाह गृह तक पहुंचाया गया था। परिवार और दोस्तों को मिलाकर, सिर्फ़ 24 लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल रहने की अनुमति मिली थी। 

 

View this post on Instagram

As a family we have a deep sense of loss.. when we sit together and look back at the past few months what we also feel is immense gratitude - gratitude towards the doctors at HN reliance hospital! The whole team of doctors, brothers and nurses headed by Dr Tarang Gianchandani treated my husband like he was their own - they advised us like we were their own.. and for all that and more I thank them from the bottom of my heart..🙏 @rfhospital

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

इनमें ऋषि के दोनों भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर, पत्नी नीतू सिंह, बेटे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन आदि शामिल थे। बेटी रिद्धिमा लॉकडाउन की वजह से पिता के अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंच पायी थीं। वो अगले दिन कार के ज़रिए दिल्ली से मुंबई पहुंचीं। ऋषि की अस्थियां मुंबई के नज़दीक तीर्थ स्थल बाणगंगा में विसर्जित की गयीं। परिवार ने हरिद्वार में विसर्जित करने की इच्छा जताई थी, मगर प्रशासन से अनुमति नहीं मिली। 

 

View this post on Instagram

🙏

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

ऋषि के निधन पर पूरे देश में शोक मनाया गया। बॉलीवुड के अलावा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर कई राजनेताओं ने सोशल मीडिया के ज़रिए दुख जताया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.