Move to Jagran APP

नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी की इंटरनेशनल फ़िल्म के सह-निर्माता बने ऑस्कर अवॉर्ड विनर एआर रहमान

Nawazuddin Siddiquis Film No Lands Man फ़िल्म की शूटिंग अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और भारत में हुई है। फ़िल्म की अधिकांश भाषा अंग्रेज़ी है मगर हिंदी और उर्दू में भी संवाद सुनाई देंगे

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 11 Jun 2020 04:05 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 05:54 PM (IST)
नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी की इंटरनेशनल फ़िल्म के सह-निर्माता बने ऑस्कर अवॉर्ड विनर एआर रहमान
नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी की इंटरनेशनल फ़िल्म के सह-निर्माता बने ऑस्कर अवॉर्ड विनर एआर रहमान

नई दिल्ली, जेएनएन। नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी इन दिनों अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर ख़बरों में हैं। पत्नी आलिया ने नवाज़ को तलाक़ का नोटिस भेजा हुआ है, वहीं उनके छोटे भाई पर उनकी भतीजी ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाये हैं। इस बीच नवाज़ ने एक अच्छी ख़बर शेयर की है। उनकी क्रॉस बॉर्डर फ़िल्म नो लैंड्स मैन से भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गज संगीत निर्देशक ए आर रहमान जुड़ गये हैं। 

loksabha election banner

रहमान, नो लैंड्स मैन का संगीत देने के साथ इसके सह-निर्माता भी होंगे। नवाज़ ने इसकी सूचना अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है। फ़िल्म का निर्देशन बांग्लादेशी फ़िल्ममेकर फारूकी मुस्तफा कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी एक दक्षिण भारतीय शख़्स के बारे में है। उसकी ज़िंदगी में तब उथल-पुथल मचती है, जब एक ऑस्ट्रेलियाई महिला उसे अमेरिका में मिलती है।  

 

View this post on Instagram

It’s a pleasure to have the Maestro of Music @arrahman Co-Producing and doing the music of my film #NoLand’sMan directed by @farooki_mostofa

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

वैरायटी से बातचीत में एआर रहमान ने कहा- वक़्त हमेशा नये ज़माने और विचारों को जन्म देता है। नई दुनिया के सामने नई चुनौतियां और बताने के लिए नई कहानियां हैं। यह ऐसी ही कहानी है। नो लैंड्स मैन में नवाज़ के साथ ऑस्ट्रेलिया की थिएटर आर्टिस्ट मेगन मिचेल नज़र आएंगी। उनका यह फ़िल्म डेब्यू है। बांग्लादेशी संगीतकार और कलाकार तहसान रहमान ख़ान भी फ़िल्म में अहम किरदार में दिखेंगे। 

 

View this post on Instagram

It’s a schedule wrap in New York & Sydney for No Land’s Man - Wonderful Experience with the most energetic team #NoLandsMan @farooki_mostofa Wishing Everyone A Very Happy New Year 😊

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

फ़िल्म की शूटिंग अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत में हुई है। फ़िल्म की अधिकांश भाषा अंग्रेज़ी है, मगर हिंदी और उर्दू में भी संवाद सुनाई देंगे। नवाज़ के करियर की बात करें तो लॉकडाउन के दौरान उनकी फ़िल्म घूमकेतू ज़ी5 पर रिलीज़ हुई थी। इसके बाद उनकी फ़िल्म बोले चूड़ियां आएगी, जिसे उनके भाई शमास ने निर्देशित किया है। इस फ़िल्म में तमन्ना भाटिया फीमेल लीड रोल में हैं। 

2019 में नवाज़ 7 फ़िल्मों में अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाये दिये थे, जिनमें बाल ठाकरे की बायोपिक ठाकरे भी शामिल है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.