Move to Jagran APP

दंगल गर्ल Zaira Wasim के बॉलीवुड छोड़ने के फ़ैसले पर Nafisa Ali ने दी यह नसीहत

Nafisa Ali comments on Zaira Wasim इसके बाद नफ़ीसा ने ज़ायरा को लेकर लिखा- जब मैं 20 साल की थी तो ख़ुद को ज़ायरा वसीम की तरह ही देखती थी।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 03 Jul 2019 12:17 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 03:20 PM (IST)
दंगल गर्ल Zaira Wasim के बॉलीवुड छोड़ने के फ़ैसले पर Nafisa Ali ने दी यह नसीहत
दंगल गर्ल Zaira Wasim के बॉलीवुड छोड़ने के फ़ैसले पर Nafisa Ali ने दी यह नसीहत

नई दिल्ली, जेएनएन। Nafisa Ali comments on Zaira Wasim's decision to leave industry: दंगल एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने जब से फ़िल्में छोड़ने का फ़ैसला किया है, सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है। ज़ायरा के इस फ़ैसले के पक्ष और विपक्ष में तमाम सेलेब्रिटीज़ अपनी राय रख रहे हैं। ज़ायरा ने ऐसा कड़ा फ़ैसला कुछ मज़हबी वजहों के चलते किया है। इसको लेकर भी तरह-तरह की टीका-टिप्पणी की जा रही है। इस सबके बीच वेटरन एक्ट्रेस नफ़ीसा अली ने एक ऐसी बात कही है, जो सिर्फ़ ज़ायरा ही नहीं, सभी के लिए जानना ज़रूरी है। 

loksabha election banner

नफ़ीसा  ने इंस्टाग्राम पर अपनी ताज़ा तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो एक अलग लुक में दिख रही हैं। इस लुक की वजह कैंसर से उनकी जंग है, जो उन्होंने जीत ली है। इन तस्वीरों के साथ नफ़ीसा लिखती हैं- यह मेरा नया लुक है। उम्रदराज़, सफ़ेद और सकारात्मक सोच।

इसके बाद नफ़ीसा ने ज़ायरा को लेकर लिखा- जब मैं 20 साल की थी तो ख़ुद को ज़ायरा वसीम की तरह ही देखती थी। मैंने सोचा कि मुझे यह संदेश देना चाहिए कि काम करना आपकी अपनी पसंद है, यह आपकी आज़ादी है। इन दिनों नौजवानों पर काफ़ी दबाव रहता है, लेकिन अगर आपके पास विकल्प है तो सुनिश्चित कीजिए कि सही क़दम उठाएं। क्योंकि मैं हमेशा पीछे देखती हूं और कहती हूं- मैंने क्यों समर्पण कर दिया मैंने अपने पिता की बात क्यों मानी, मुझे ख़ुद की सुननी चाहिए थी। 

 

View this post on Instagram

This is the new me ... older , grey and feeling positive . "I saw myself when I was 20 and I just felt for young actor Zaira Wasim . I thought let me put this message out that work is something which is your choice, it is your freedom, your independent right. There are many pressures young people are surrounded by... but if you have a choice, make you sure you think and make the right choice." "Because I always look back and say why did I give in, why did I listen to my father, I should have listened to myself “.

A post shared by nafisa ali sodhi (@nafisaalisodhi) on

ज़ायरा के इस एलान के बाद स्काय इज़ पिंक उनकी आख़िरी फ़िल्म होगी, जो अक्टूबर में रिलीज़ के लिए निर्धारित है। फ़िल्म में वो आयशा चौधरी नाम का किरदार निभा रही हैं। शोनाली बोस निर्देशित फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा और फ़रहान अख़्तर मुख्य भूमिकाओं में हैं। उन्होंने आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल में यंग गीता फोगाट का किरदार निभाकर बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसकी काफ़ी तारीफ़ हुई थी। इसके बाद आमिर ख़ान प्रोडक्शन की फ़िल्म सीक्रेट सुपरस्टार में लीड रोल में दिखायी दी थीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.