Move to Jagran APP

'83' एक्टर साकिब ने लड़कियों के क्रिकेट खेलने पर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा

साकिब सलीम की फिल्म 83 की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह अहम रोेल में हैं। वहीं दीपिका पदुकोण भी फिल्म में नजर आने वाली हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Thu, 05 Mar 2020 01:23 PM (IST)Updated: Thu, 05 Mar 2020 01:23 PM (IST)
'83' एक्टर साकिब ने लड़कियों के क्रिकेट खेलने पर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा
'83' एक्टर साकिब ने लड़कियों के क्रिकेट खेलने पर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर साकिब सलीम फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। इनदिनों सोकिब आपनी अपकमिंग मूवी '83' को लेकर चर्चा में हैं। कबीर खान की फिल्म '83' साल 1983 वर्ल्ड कप मेंं भारत की जीत की कहानी पर बेस्ड है। इस फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव की मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में साकिब ने मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाई है, जो 1983 के भारत टीम के उप-कप्तान थे। साकिब का मानना है कि क्रिकेट को सिर्फ एक लिंग विशेष तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। वहीं एक्टर ने लड़कियों के क्रिकेट खेलने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। 

prime article banner

साकिब सलीम ने लड़कियों के लिए क्रिकेट सत्र की शुरुआत करने के बारे में कहा, 'क्रिकेट एक लिंग विशेष यानी सिर्फ पुरुषों का खेल नहीं है। हमारे देश में महिलाएं बेहद प्रतिभाशाली हैं। मैं बस उन्हें प्रेरित करना चाहता हूं और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए कहना चाहता हूंं किसे पता, हमें दूसरी मिताली राज मिल जाए।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Jim paa ki wajah se hi toh hum World Cup 1983 mein itni durr tak pohonch paaye! What an honour and joy it has been to play this legend on the big screen. Presenting the Comeback King, #MohinderAmarnath! #ThisIs83 @ranveersingh @saqibsaleem @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu #SajidNadiadwala @vishnuinduri @ipritamofficial @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @zeemusiccompany @pvrpictures @83thefilm

A post shared by Saqib Saleem (@saqibsaleem) on

एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है, अब वक्त काफी बदल रहा हैं बीते समय में महिलाएं केवल घर के कामकाज तक सीमित रहा करती थीं, लेकिन आज बहुत सारी महिलाएं अपने सपने को बिना किसी रुकावट के हासिल कर रही हैं। इस आधुनिक समय में महिलाएं न केवल घर के कामकाज तक सीमित हैं, बल्कि वो इसके साथ-साथ अपने सपने को भी साकार कर रही हैं। मैं आशा करता हूं कि इस बदलाव से महिलाएं और भी सशक्त बनें।'

साकिब सलीम की फिल्म '83' की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह अहम रोेल में हैं। वहीं दीपिका पदुकोण भी फिल्म में नजर आने वाली हैं। मूवी में वह कपिल देव की पत्नी के किरदार में होंगी। ये फिल्म 10 अप्रैल से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि कपिल देव 

1983 वर्ल्ड कप के कप्तान थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.