Move to Jagran APP

Mother's Day 2020: मां के लिए आयुष्मान खुराना ने सुनाई कविता, आपको भी कर देगी इमोशनल

Mothers Day 2020 आयुष्मान खुराना ने भी ख़ास तरीके से मां को शुक्रिया को कहा। इसके लिए उन्होंने कविता का सहारा लिया। यह कविता आपको इमोशनल कर सकती है।

By Rajat SinghEdited By: Published: Sun, 10 May 2020 11:33 AM (IST)Updated: Sun, 10 May 2020 12:15 PM (IST)
Mother's Day 2020: मां के लिए आयुष्मान खुराना ने सुनाई कविता, आपको भी कर देगी इमोशनल
Mother's Day 2020: मां के लिए आयुष्मान खुराना ने सुनाई कविता, आपको भी कर देगी इमोशनल

 नई दिल्ली,जेएनएन।  Mother's Day 2020: मई महीने के दूसरे रविवार को लोग अपनी मां को याद कर रहे हैं। मदर्स डे के दिन आम से लेकर ख़ास लोग अपने तरीके से मां को शुक्रिया कह रहे हैं। इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी ख़ास तरीके से मां को शुक्रिया को कहा। इसके लिए उन्होंने कविता का सहारा लिया। 

loksabha election banner

आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जिस मां के बच्चे उदास हैं, वो कैसे खुश रह सकती है? चलिए,  इस मदर्स डे सभी लोग मिलकर उसे खुश करने का वचन लेते हैं।' वीडियो के शुरुआत में आयुष्मान कहते हैं, 'आज जब हम अपने-अपने घरों में एक दूसरे का ख्याल रख रहे हैं, मुझे ख्याल आ रहा है उस मां का जो खालीपन से भरी है।' 

इसे भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati: ये है वो सवाल, जिसका सही जवाब देकर मिल सकता है हॉटसीट पर बैठने का मौका

इस कविता को लेकर आयुष्मान ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा,'हर दिन को मदर्स डे कहा जाना चाहिए। वह बलिदान देती है। बिना शर्त अपने बच्चों पर प्यार लुटाती है। यह काफी प्यारा है कि हम सभी अपनी माताओं को उनके लिए समर्पित एक विशेष दिन मना सकते हैं। इस मदर्स डे, मैं एक स्पेशल गाना पोस्ट करूंगा, जिसका शिर्षक है 'मां',  जो सभी माताओं को समर्पित है।'

 

View this post on Instagram

Jiss Maa ke bachhe udaas hain, Woh kaise khush reh sakti hai? This Mother's Day, let's take a collective pledge to make her smile again! #BharatMaaKeLiye @reliancefreshofficial @reliancesmart_official

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान की इस कविता को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर ही करीब एक मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं, कई सेलेब्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जता चुके हैं। आयुष्मान की इस पोस्ट पर मानुषी छिल्लर, मानव  विज और एकता कपूर कमेंट कर चुके हैं। इसके अलावा आयुष्मान के फैंस को भी यह कविता काफी पसंद आ रही है। 

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना अपने इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं। वो लॉकडाउन के समय में एक कविता रोज सुना रहे हैं। इसमें वह फैंस द्वारा लिखित कविता को अपनी आवाज़ देते हैं। इसके अलावा आयुष्मान ख़ुद भी कविताएं लिखते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.