Move to Jagran APP

Miss Universe 2018: फिलीपींस की कैट्रिओना ने 93 कंटेस्टेंट्स को हराकर जीता यह खिताब

मिस यूनिवर्स 2018 का खिताब फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे ने अपने नाम किया। बैंकॉक में हुए आयोजन में यह खिताब उन्हें दिया गया।

By Rahul soniEdited By: Published: Mon, 17 Dec 2018 05:14 PM (IST)Updated: Tue, 18 Dec 2018 05:04 PM (IST)
Miss Universe 2018: फिलीपींस की कैट्रिओना ने 93 कंटेस्टेंट्स को हराकर जीता यह खिताब
Miss Universe 2018: फिलीपींस की कैट्रिओना ने 93 कंटेस्टेंट्स को हराकर जीता यह खिताब

मुंबई। मिस यूनिवर्स 2018 का खिताब जीतने वाली सुंदरी का नाम सामने आ चुका है। फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे ने सोमवार को बैंकॉक में कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स 2018 खिताब अपने नाम किया। इस खिताब के लिए भारत की नेहा चूड़ास्मा भी शामिल हुई थी लेकिन वे शीर्ष बीस प्रतिभागियों में अपनी जगह नहीं बना सकी। 

loksabha election banner

सशक्त थीम पर आयोजित मिस यूनिवर्स 2018 का खिताब फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे ने अपने नाम किया। सोमवार को बैंकॉक में हुए आयोजन में यह खिताब कैट्रिओना ग्रे को दिया गया। 24 वर्षीय कैट्रिओना ने 93 कंटेस्टेंट्स को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। कैट्रिओना सिंगर और म्यूजिशियन हैं। 

टॉप 20 में सिलेक्ट होने के बाद कैट्रिओना से जब पूछा गया कि, आप सिंगर और म्यूजिशियन हैं। तो आपको अगर मिस यूनिवर्स के एक्सपीरियंस पर एक सॉन्ग लिखने को कहा जाए तो आप उसका क्या नाम रखेंगी। इस सवाल के जवाब में कैट्रिओना ने कहा कि, मुझे मेरे देश के लोगों का प्यार मिला है। मैं इस सॉन्ग का नाम रेज़ योर फ्लैग रखूंगी क्योंकि मैं यहां पर अकेली नहीं खड़ी हूं बल्कि यहां पर फिलीपींस के मिलियन लोग खड़े हैं। 

 

View this post on Instagram

Introducing your newly crowned #MissUniverse 2018 @Catriona_Gray. 👑

A post shared by Miss Universe (@missuniverse) on

मिस यूनिवर्स 2017 की विनर रही डेमी ले नील-पीटर्स ने यह ताज कैट्रिओना को पहनाया। अमेरिका के बोस्टन स्थित बर्कले कॉलेज ऑफ म्यूजिक से पढ़ीं गायिका और मॉडल ग्रे मिस यूनिवर्स बनने वाली फिलीपींस की चौथी महिला हैं। भारत की बात करें तो इस प्रतियोगिता में नेहल चूड़ास्मा शामिल जरूर हुई लेकिन शीर्ष 20 प्रतिभागियों में वे अपनी जगह नहीं बना सकीं। नेहा ने मिस यूनिवर्स 2018 से जुड़े अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

 

View this post on Instagram

Thank you @officialswapnilshinde for this beautiful gown. ❤️🙏 Thank you for all the efforts put behind this creation. Jewellery by @hemakhasturilabel Fashion Director: @rockystarofficial Assisted by @akshita.vhatkar #NehalChudasama #MissUniverse #India #MissUniverse2018 #ConfidentlyBeautiful #SwapnilShinde

A post shared by Nehal Chudasama (@nehalchudasama9) on

 

View this post on Instagram

I will never forget this moment! ❤️ Here's my full preliminary competition performance. Also, a big thank you for so much love. I am honestly touched by your kind words and appreciation. This time for India 🇮🇳 #MissUniverse #MissUniverse2018 #India #MissUniverseIndia #NehalChudasama #ConfidentlyBeautiful

A post shared by Nehal Chudasama (@nehalchudasama9) on

दक्षिण अफ्रीका की तमारीन ग्रीन दूसरे और वेनेजुएला की स्टेफनी गुतीरेज तीसरे स्थान पर रहीं। आपको बता दें कि, बैंकॉक में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 93 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। 

यह भी पढ़ें: अक्षय और परिणीति की फिल्म केसरी की शूटिंग हुई पूरी, अगले साल इस दिन होगी रिलीज

यह भी पढ़ें: Box Office: इस हफ़्ते शाहरुख़ खान की Zero, क्या पहले दिन टूटेगा कमाई का रिकॉर्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.