मुंबई। पहले सनी लियोन पूनम पांडे के पोल डांस से प्रेरित होती हैं और अब चर्चा है कि माइली सायरस शर्लिन चोपड़ा से प्रभावित होकर उन्हें कॉपी कर रही हैं। वैसे तो माइली का न्यूड होना आम बात है, लेकिन इस बार उन्होंने अपने आने वाले एलबम के लिए शर्लिन चोपड़ा के टॉपलेस स्टाइल में फोटो शूट कराया है।
प्लेबॉय गर्ल शर्लिन का सफेद घोड़े पर चढ़कर फोटो शूट कराने वाला नजारा तो आप सबको याद ही होगा। अब माइली सायरस ने भी कुछ ऐसा ही फोटो शूट कराया है। माइली ने अपने एलबम 'अडोर यू' के लिए ऐसा किया है। एलबम के पोस्टर में माइली कुछ इस अंदाज में नजर आ रही हैं।
उनके इस फोटो शूट को देखकर लगता है कि वे हमारी देसी प्लेबॉय गर्ल से बहुत ज्यादा प्रेरित हो गईं हैं। इससे पहले माइली ने इसी एलबम के लिए ब्लैक रंग के कपड़े पहने थे।