Move to Jagran APP

मनोज बाजपेयी ने सीआरपीएफ जवानों से की मुलाकात, कहा- ‘जवानों से बातचीत करते हुए अच्छा वक्त बीता’

मनोज बाजपेयी इन दिनों झारखंड में अपनी फिल्म जोरम की शूटिंग कर रहे हैं। अब उन्होंने अपने गुआ शेड्यूल की शूटिंग खत्म करने के बाद सीआरपीएफ जवानों से मुलाकात की है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By Nitin YadavEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 06:38 PM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 06:38 PM (IST)
मनोज बाजपेयी ने सीआरपीएफ जवानों से की मुलाकात, कहा- ‘जवानों से बातचीत करते हुए अच्छा वक्त बीता’
Manoj Bajpayee met CRPF jawans, said- 'Had a good time talking to the soldiers'.

नई दिल्ली, जेएनएन। गैंग्स ऑफ वासेपुर, स्पेशल 26 और फैमिली मैन जैसी वेब सीरीज से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों झारखंड के गुआ में अपनी आगामी जोरम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के बाद अभिनेता ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

loksabha election banner

इस वीडियो को अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के आईजी राजीव सिंह उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। साथ ही मनोज बाजपेयी ने सीआरपीएफ जवानों को संबोधित किया और एक लंबा संवाद किया।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेता ने लिखा, मेरा और मोहम्मद जीशान अय्यूब का स्वगत करने के लिए सीआरपीएफ इंडिया झारखंड सेक्टर और आईज राजीव सिंह की सीआरपीएफ रांची का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे लिखा, जवानों के साथ बातचीत करते हुए काफी अच्छा वक्त बीता। अब जोरम की टीम फिल्म का दृश्यों की शूटिंग के लिए बारगिल ओडिशा झारखंढ सीमा पर जाएंगी।

View this post on Instagram

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

हाल ही में वो जोरम की शूटिंग के बाद झारखंड स्थित बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे थे। आपको बता दें, मनोज बाजपेयी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक स्वाभिमान से की थी। अभिनेता की बॉलीवुड में एंट्री साल 1994 में आई शेखर कपूर की बायोग्राफिकल फिल्म बैंडिट क्वींन से की थी। इस फिल्म में उन्होंने डाकू का किरदार निभाया है। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म शूल से मिली। इसके बाद उन्होंने सत्या, प्रेम कथा, फिजा, एलओसी कारगिल, वीर जारा जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

वहीं, उन्हें फिल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए पिछले साल सर्वश्रेष्ट अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्होंने इस पुरस्कार को साउथ के सुपरस्टार धनुष और मनोज ने साझा रूप में जीता है। मनोज बाजपेयी को आखिरी बार मिलाप जावरी के निर्देशन में बनी फिल्म सत्यमेव जयते में देखा गया था।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य किरदार निभाया, जोकि डबल रोल नजर आएं हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा दिव्या खोसला, भूषण कुमार, निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी, मनोज बाजपेयी, अनूप सोनी, गौतमी कपूर, दया शंकर सिंह और शाद रंधावा प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2018 में आई फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है।

वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जोरम के अलावा गुलमोहर में भी नजर आने वाले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.