Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandana Karimi On Iran Hijab Controversy: मंदाना करीमी ने ईरान के हिजाब विरोध प्रदर्शन का शेयर किया वीडियो

    Mandana Karimi On Iran Hijab Controversy एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने ईरान में चल रहे हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें कई लोगों को सड़कों पर हिंसा करते हुए देखा जा सकता हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 23 Sep 2022 07:05 PM (IST)
    Hero Image
    Mandana Karimi On Iran Hijab Controversy: मंदाना करीमी की वीडियो वायरल हो रही हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Mandana Karimi On Iran Hijab Controversy: मंदना करीमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें भीड़ को प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करते हुए देखा जा सकता हैl यह वीडियो ईरान का है, जहां पर इस समय हिजाब अनिवार्यता के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela 60 Lakh Rs Dress: उर्वशी रौतेला ने 60 लाख रुपये की पहनी ड्रेस, ट्रोल ने कहा- ऋषभ पंत भैया...

    ईरान में हिजाब अनिवार्यता के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है

    मंदना करीमी ने इसके साथ एक नोट भी लिखा हैl उन्होंने लिखा है, 'अगर किसी पार्टी की कोई गलती है तो उसकी जांच की जानी चाहिएl मैंने प्रताड़ित व्यक्ति के परिवार से संपर्क किया है और मुझे मौका मिलते ही मैं सभी वाकयों की जांच करवाऊंगाl यह हमें पता था कि आप ऐसे ही करेंगे लेकिन प्रदर्शनकारियों और उत्पातियों में आपको अंतर करना चाहिएl पिछले 7 दिनों में हमने 33 लोगों को खोया हैl कईयों को गोली मारी गई हैl वहीं कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैंl आप यह वीडियो देखिए और खुद तय करिएl'

    यह भी पढ़ें: Chhello Show Controversy: छेलो शो को लेकर हुआ विवाद, FWICE ने कहा- भारतीय फिल्म नहीं, जूरी को रद्द किया जाए

    View this post on Instagram

    A post shared by Manizhe karimi (@mandanakarimi)

    मंदना करीमी भी हिजाब को अनिवार्य किए जाने का विरोध करती हैं

    गौरतलब है कि मंदना करीमी भी ईरान से है और वह भी हिजाब को अनिवार्य किए जाने का विरोध करती हैंl उन्होंने कई बार इस बारे में खुलकर बात भी की हैl अब उन्होंने ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर अपना मत रखा हैl मंदाना करीमी का कई लोगों ने सोशल मीडिया पर समर्थन भी किया हैl 

    View this post on Instagram

    A post shared by Manizhe karimi (@mandanakarimi)

    मंदाना करीमी ने कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई है

    मंदाना करीमी फिल्म एक्ट्रेस हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभा चुकी हैl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती हैl मंदाना करीमी हाल ही में लॉकअप सीजन वन में नजर आई थीl उनकी जोड़ी कई कलाकारों के साथ अच्छी लगती हैl अपने सोशल मीडिया पर वह अपने से जुड़ी कई पोस्ट भी शेयर करती हैl 

    View this post on Instagram

    A post shared by Manizhe karimi (@mandanakarimi)