Move to Jagran APP

मधुर भंडारकर की इस एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाया उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस में दर्ज की शिकायत

Calendar Girls Actress Satarupa Pyne Lodge Police Complaint फिल्म कैलेंडर गर्ल्स की एक्ट्रेस सतरूपा पायने ने रोशन गैरी के खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 21 Nov 2019 04:40 PM (IST)Updated: Thu, 21 Nov 2019 10:38 PM (IST)
मधुर भंडारकर की इस एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाया उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस में दर्ज की शिकायत
मधुर भंडारकर की इस एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाया उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस में दर्ज की शिकायत

नई दिल्ली, जेएनएनl वेब सीरीज डी-कोड के निर्माता रोशन गैरी मुसीबत में हैं। उनके खिलाफ फिल्म कैलेंडर गर्ल्स की एक्ट्रेस सतरूपा पायने ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। सतरूपा पायने ने डी-कोड वेब सीरीज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थीl हाल ही में टीवी शो निर्माता रोशन गैरी के खिलाफ हितेन तेजवानी के साथ वेब शो डी-कोड का सह-निर्माण करने वाली महिला को उल्लू ऐप द्वारा कानूनी नोटिस जारी किया गया हैl

loksabha election banner

अब मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स में नजर आनेवाली सतरूपा पायने नाम की एक एक्ट्रेस ने रोशन गैरी के खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में भुगतान न किए जाने और शूटिंग के दौरान उन्हें परेशान करने के लिए रोशन गैरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई हैंl इस बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने स्पॉटबॉय को बताया कि उल्लू ऐप के डी-कोड सीरीज में एक सीन के लिए सतरूपा को सेट पर ट्रायल के बिना ही स्लीजी ड्रेस पहनने के लिए कहा गया थाl हालांकि उन्होंने इसके आगे झुकने से इनकार कर दिया।

 

View this post on Instagram

Blue is the tonic for whatever ails you . !

A post shared by PYNE (@satarupapyne) on

उन्होंने कहा, ‘निर्माता रोशन से निपटना एक कठिन काम था। एपिसोड की शूटिंग के दौरान यह एक भयानक अनुभव था क्योंकि मुझे बिना किसी ट्रायल के स्लीज़ी कपड़े पहनने के लिए कहा गया था। मैंने वह भी किया। मुझे पहले बताया गया था कि यह एक बोल्ड शूट होगा, इसे लेकर मैं ठीक भी थी क्योंकि मैंने पहले ही 'फ से फंटासी' नामक एक वेब सीरीज की है, जिसमें कुछ इंटिमेट सीन भी थे।’

 

View this post on Instagram

..The sea was cruel and selfish as human beings, and in its monstrous simplicity had no notion of complexities like pity, wounding, or remorse... You could see yourself in it... while the wind, the light, the swaying, the sound of the water on the hull worked the miracle of distancing, calming you until you didn't hurt anymore, erasing any pity, any wound, and any remorse!!! #satarupapyne

A post shared by PYNE (@satarupapyne) on

निराश सतरूपा ने आगे कहा, ‘रोशन ने मुझे कॉन्ट्रैक्ट पेपर नहीं दिये और यह शूट खत्म होने तक भी मेरे पास नहीं पहुंचे। बार-बार पूछने के बावजूद आखिरी दिन की शूटिंग तक मुझे वह नहीं मिले थे।’

 

View this post on Instagram

The woman is rain..and when she falls..she is a monsoon..!! ..to love her is to drown. !! #satarupapyne

A post shared by PYNE (@satarupapyne) on

सतरूपा पायने ने आगे कहा, ‘अब लगभग 90 दिन हो गए है और मेरे बार-बार कॉल करने के बावजूद मेरा पैसा नहीं मिला है। इसलिए मैंने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में मुझे धोखा देने के लिए शिकायत दर्ज की हैंl पुलिस ने उन्हें कई बार मेरे सामने फोन किया लेकिन वह कॉल नहीं उठा रहे थे। अंत में पुलिस ने कहा है कि मुझे अगर इस महीने की 25 तारीख तक पैसे नहीं मिलते है, तो रोशन के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जाएगी।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.