Move to Jagran APP

Lisa Ray ने शेयर की अपनी नो मेअकप लुक वाली फोटो, बोलीं- क्या आपमें हिम्मत है?

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीसा रे इस वक्त अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने जो नई तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है उसमें वो बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। Photo-Lisa

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Tue, 17 Sep 2019 04:35 PM (IST)Updated: Tue, 17 Sep 2019 04:57 PM (IST)
Lisa Ray ने शेयर की अपनी नो मेअकप लुक वाली फोटो, बोलीं- क्या आपमें हिम्मत है?
Lisa Ray ने शेयर की अपनी नो मेअकप लुक वाली फोटो, बोलीं- क्या आपमें हिम्मत है?

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस लीसा रे इस वक्त अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने ऐसी फोटो पोस्ट की जिसे शेयर करने से पहले शायद कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हिचकिचाएगी। लेकिन लीजा ने बेझिझक वो फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस ने जो नई तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है उसमें वो बिना मेकअप के नजर आ रही हैं।  

loksabha election banner

फोटो में लिजा का नो मेकअप लुक सामने आया है। फोटो शेयर करते एक्ट्रेस ने शानदार कैप्शन भी लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा, हां ये मैं हूं 47 की उम्र में, फ्री और अनफिल्टर्ड। हमारे अंदर खुद को ऐसा देखने की हिम्मत है जैसा हम दिखते हैं? जब मैं यंग थी तब मुझमें भी नहीं थी।  लीजा की इस हिम्मत की और नो फिल्टर लुक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

That’s me at 47, free and unfiltered. Do we have the courage to be seen as we are? I did not when I was younger. Not everyone will recognize your worth, but love your skin and the stories it tells, your experiences, your essence- know your worth woman!- and the world will reflect back your radiance. (And if it doesn’t, fuck it. You’re lovable and perfect regardless) Thanks @binapunjani for clearing the way for more of me and less hair to hide behind 🙏🏼 #unfilterme

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) on

आपको बता दें कि लीजा रे काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक्टिव रहती हैं। अगर आप उनका इंस्टाग्राम पोस्टर खंगालेंगे तो वो अपनी और परिवार की फोटोज अक्सर शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर उनकी बेटियों की कई फोटोज हैं।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 

बता दें लीजा ने 2009 में कैंसर का इलाज करवाया था। लंबे वक्त तक कैंसर से लड़ने के बाद 2010 में एक्ट्रेस कैंसर से मुक्त हो गईं। इसके बाद लीजा साल 2012 में उन्होंने जेसन डेनी से शादी की। 2018 में लीजा सरोगेसी की मदद से जुड़़वां बच्चों की मां बनीं।

लीजा का करियर की बात करें तो वो 'कसूर', 'वीरप्पन' और 'दोबारा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि बॉलीवुड में उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.