Move to Jagran APP

भारतरत्न लता मंगेशकर की सेहत में सुधार, अफवाहों पर ना दें ध्यान

Lata Mangeshkar Health Update मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार लता मंगेशकर फेफड़ों के गंभीर इंफेक्शपन से जूझ रही थीं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 04:42 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 01:24 AM (IST)
भारतरत्न लता मंगेशकर की सेहत में सुधार, अफवाहों पर ना दें ध्यान
भारतरत्न लता मंगेशकर की सेहत में सुधार, अफवाहों पर ना दें ध्यान

नई दिल्ली, जेएनएनl भारत की स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी हुई हैंl इस बात को ध्यान में रखते हुए लता मंगेशकर के परिवार के लोगों ने एक ट्वीट कर उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया हैंl इसमें उन्होंने लिखा हैं, 'लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा हैं और वह ठीक हो रही हैंl हम आप सभी के चिंताओं और प्रार्थनाओं के आभारी हैंl  

loksabha election banner

इसके पहले यह बताया गया था कि लता दीदी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वह अब पहले से ज्यादा अच्छी हालत में हैंl इस बारे में एक प्रेस नोट जारी हुआ हैंl इसमें बताया गया है, ‘लता दीदी अभी ठीक हैंl उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा हैl जैसे ही वह ठीक होंगी, हम उन्हें घर ले जाएंगेl आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए धन्यवादl’

लता मंगेशकर 90 वर्ष की है और वह हाल ही में चेस्ट इन्फेक्शन के कारण मुंबई के ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती हुई हैंl अब उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा हैं और उनके जल्द डिस्चार्ज होने की बात कही जा रही हैंl जैसे ही उनके अस्पताल में भर्ती होने की बात पता चली उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए उनके प्रसंशक प्रार्थनाएं करने लगेl लता दीदी को सांस की तकलीफ़ के बाद रविवार रात 2 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह आईसीयू में एडमिट हुई थी और वेंटिलेटर पर रखी गई थी।

 

View this post on Instagram

Namaskar. Aaj pehli baar aap sabse Instagram pe jud rahi hun.

A post shared by Lata Mangeshkar (@lata_mangeshkar) on

इसके बाद डॉक्टर्स लगातार लता मंगेशकर की सेहत पर नज़र बनाए हुए हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार लता मंगेशकर फेफड़ों के गंभीर इंफेक्शपन से जूझ रही थीं। इंटरनल मेडिसिन फिजीशियन, डॉक्टोर प्रतित समदानी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'लता दीदी को निमोनिया हो गया था। साथ ही उनका बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया था।’ लता मंगेशकर ने अभी हाल ही में 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था।

 

View this post on Instagram

#sadnews - lata Mangeshkar is in critical condition on ventilator. Let's pray for her #latamangeshkar #bollywoodnews #prayer #song #singer #nightingale #badhealth #hospital #bollywood #bollywoodsongs #bollywoodsongs #speedyrecovery #prayforher #talkeelagalz

A post shared by Talkeela🍸 (@talkeelagalz) on

जन्मदिन के मौके पर लता दीदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर समेत कई लाखों-करोड़ों फैंस ने भी उन्हें विश किया था। लता मंगेशकर अब भी सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय है और वह कई विषयों पर अपनी राय रखती हैंl लता मंगेशकर ने कई सुपरहिट गाने गाए हैंl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.