Move to Jagran APP

लता मंगेशकर हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज, 28 दिनों तक चला निमोनिया का इलाज

Lata mangeshkar discharged from Breach Candy hospital स्वर कोकिला लता मंगेशकर ब्रीच कैंडी अस्पताल में निमोनिया के कारण 28 दिनों तक एडमिट रहीं थींl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 08 Dec 2019 05:28 PM (IST)Updated: Sun, 08 Dec 2019 05:48 PM (IST)
लता मंगेशकर हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज, 28 दिनों तक चला निमोनिया का इलाज
लता मंगेशकर हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज, 28 दिनों तक चला निमोनिया का इलाज

नई दिल्ली, जेएनएनl भारत रत्न लता मंगेशकर ब्रीच कैंडी अस्पताल में 28 दिनों तक एडमिट रहने के बाद अब डिस्चार्ज होकर घर आ गई हैंl उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी हैl

loksabha election banner

उन्होंने लिखा है, 'नमस्कार, पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में थीl मुझे निमोनिया हुआ थाl डॉक्टर चाहते थे कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊंl आज मैं घर वापस आ गई हूंl ईश्वर माई बाबा के आशीर्वाद और आप सबके प्यार, प्रार्थना से मैं अब ठीक हूंl मैं आप सभी की ह्रदय से आभारी हूंl'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'मेरे ब्रिज कैंडी के डॉक्टर सच में फरिश्ते हैंl यहां का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा हैl आप सभी की मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूंl यह प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहेl गौरतलब है कि भारत रत्न लता मंगेशकर ब्रिज कैंडी अस्पताल से 28 दिनों के बाद डिस्चार्ज हो कर आई हैl

लता मंगेशकर की हालत को लेकर अफवाहें भी उड़ीl इसके बाद उनके सोशल मीडिया से कई मौकों पर उनकी सेहत की जानकारी दी गईl लता मंगेशकर की हालत पर सोशल मीडिया पर भी खूब चिंता व्यक्त की गई थीं और सभी उनकी लंबी आयु की कामना कर रहे थेl लता मंगेशकर ने अंग्रेजी और हिंदी भाषाओँ में ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी हैंl सोशल मीडिया पर उनके स्वस्थ होकर घर आने की खबर के बाद सभी हर्ष जता रहे हैंl

लता मंगेशकर ने अंग्रेजी में जारी किए ट्वीट में डॉ. प्रतीत समदानी, डॉ. अश्विन मेहता, डॉ. ज़रीर उद्वाडिया, डॉ. निशित शाह, डॉ. जनार्दन निम्बोलकर और राजीव शर्मा का आभार व्यक्त किया हैंl लता मंगेशकर बॉलीवुड की अग्रणी गायिका हैंl उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैंl संगीत की दुनिया में उनका नाम बहुत ही आदर और सम्मान के साथ लिया जाता हैंl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.