Move to Jagran APP

Lata Mangeshkar Debuts on Instagram : 90 साल की उम्र में इंस्टा पर आईं लता मगेशकर, कही प्यारी सी बात

Lata Mangeshkar debuts on Instagram गायिका लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। वह भी 90 साल की उम्र में। इससे ज्यादा खूबसूरत चीज क्या हो सकती है।

By Vineet SharanEdited By: Published: Mon, 30 Sep 2019 05:41 PM (IST)Updated: Mon, 30 Sep 2019 05:42 PM (IST)
Lata Mangeshkar Debuts on Instagram : 90 साल की उम्र में इंस्टा पर आईं लता मगेशकर, कही प्यारी सी बात
Lata Mangeshkar Debuts on Instagram : 90 साल की उम्र में इंस्टा पर आईं लता मगेशकर, कही प्यारी सी बात

नई दिल्ली, जेएनएन। Lata Mangeshkar debuts on Instagram : गायिका लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। वह भी 90 साल की उम्र में। इससे ज्यादा खूबसूरत चीज क्या हो सकती है। वहीं लता मंगेशकर ने दो पोस्ट भी शेयर की हैं। इसमें से एक में वह एक किताब पकड़े नजर आ रही हैं। इस पर दो तस्वीरें बनी हुई हैं। इस पोस्ट का कैप्शन है, आज पहली बार आप से इंस्टाग्राम पर जुड़ रही हूं। इस तस्वीर में सुर साम्राज्ञी ने हमेशा की तरह सफेद साड़ी पहन रखी है और काफी शालीन लग रही हैं। 

loksabha election banner

दूसरी तस्वीर में लता मंगेशकर अपनी बहन मीना खाडीकर के साथ नजर आ रही हैं। इसका कैप्शन है, नमस्कार आज मेरी छोटी बहन मीना खांडीकर ने मुझे उसके द्वारा लिखी गई किताब 'दीदी और मैं' की पहली प्रति भेंट की। इंस्टा पर आने के कुछ घंटे बाद ही लता मंगेशकर के 47 हजार से ज्यादा फालोअर्स हो चुके हैं।

जन्मदिन पर लता को प्रधानमंत्री ने दी थी बधाई

सुर कोकिला लता ने इस महीने की 28 तारीख को अपना जन्मदिन मनाया है। लता को उनके फैंस और बॉलीवुड हस्तियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में भी उनके और लता मंगेशकर की बातचीत प्रसारित की गई। अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर ने भी लता को उनके जन्मदिन पर भावुक बधाई दी। 

 

View this post on Instagram

Namaskar. Aaj pehli baar aap sabse Instagram pe jud rahi hun.

A post shared by Lata Mangeshkar (@lata_mangeshkar) on

लता ने रानू मंडल को दी थी सलाह

लता मंगेशकर इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल को लेकर भी चर्चा में हैं। दरअसल रानू लता की तरह गाती हैं। इस पर लता ने रानू को अपनी शैली में गाने की सलाह दी थी। लता का कहना था कि अपनी शैली में गाने पर ही लंबे समय तक टिकने वाली कामयाबी मिलती है। कई इंटरनेट यूजर को लता मंगेशकर की यह सलाह पसंद नहीं आई। 

 

View this post on Instagram

Namaskar. Kal meri choti behen Meena Khadikar ne mujhe uske dwara mujhpar likhi hui hindi Kitab “ Didi aur Main “ ki peheli copy bhent ki.

A post shared by Lata Mangeshkar (@lata_mangeshkar) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.