Move to Jagran APP

इस ‘गंदी बात’ के कारण खिचड़ी में काम कर चुकी एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ी एक्टिंग की दुनिया

उन्होंने आरोप लगाया कि कॉस्टिंग डायरेक्टर ने उनसे ये तक कहा कि अगर वो उसे ख़ुश कर दें तो काम मिल जाएगा। उन्हें इसके लिए होटल में बुलाया गया था।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Wed, 17 Apr 2019 01:10 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2019 10:25 AM (IST)
इस ‘गंदी बात’ के कारण खिचड़ी में काम कर चुकी एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ी एक्टिंग की दुनिया
इस ‘गंदी बात’ के कारण खिचड़ी में काम कर चुकी एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ी एक्टिंग की दुनिया

मुंबई। छोटे परदे पर जब भी अतरंगी कॉमेडी का नाम आता है खिचड़ी सीरियल की याद सबसे पहले आती है l इस सीरियल में चक्की का किरदार कर काफ़ी मशहूर हुई रिचा भद्रा ने हाल ही में एक सनसनीखेज ख़ुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उन्हें कई बार ‘कोम्प्रोमाईज़’ के प्रस्ताव दिए जाते थे और उससे तंग आ कर उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया।

loksabha election banner

एक वेबसाईट से बातचीत में रिचा ने बताया कि उनके शरीर को शर्मनाक तरीके से घूरा जाता था और उन्हें कास्टिंग काउच जैसे प्रस्ताव भी दिए गए जैसे चलते उन्होंने एंटरटेनमेंट की इस दुनिया से दूर रहने का फैसला किया l उन्होंने बताया कि शादी के बाद जब वो ऑडिशन देने के लिए गईं तो उन्हें कई बार कोम्प्रोमाईज़ करने के प्रस्ताव दिए गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉस्टिंग डायरेक्टर ने उनसे ये तक कहा कि अगर वो उसे ख़ुश कर दें तो काम मिल जाएगा। उन्हें इसके लिए होटल में बुलाया गया था। और इसी सब के कारण उन्होंने तय किया कि वो अब इस इंडस्ट्री को छोड़ देंगी।

रिचा के मुताबिक चक्की की जिस चाइल्ड एक्टर की इमेज के कारण वो लोकप्रिय हुई थीं, उसे वो किसी भी कीमत पर ख़राब नहीं करने देना चाहती थीं। रिचा गुजराती परिवार से हैं और उनका परिवार पर्दे पर रोमांटिक सीन्स की भी अनुमति नहीं देता है। रिचा के मुताबिक एक समय पर उनकी बॉडी को लेकर भी काफ़ी कुछ कहा जाता रहा है। शो में उन्हें या तो वजन कम करने या मोटी लड़की के रोल करने को कहा था।

 

View this post on Instagram

Let’s escape the ordinary 👸🏼

A post shared by Richa Bhadra (@richabhadra) on

रिचा के मुताबिक सिर्फ रोल पाने के लिए वो अपने शरीर के साथ कुछ नहीं कर सकती और उन्हें मोटे रहने में कोई आपत्ति भी नहीं है। रिचा अब अपने पति के साथ कॉरपोरेट सेक्टर में काम करती हैं l बता दें कि साल 2002 में शुरू हुई खिचड़ी की ये सीरीज़ अब तक तीन बार आ चुकी है और खिचड़ी को लेकर फिल्म भी बनाई गई है। इस शो में सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई और राजीव मेहता के किरदार काफ़ी फेमस हुए हैं l

यह भी पढ़ें: Kalank Box Office Prediction: आज से 'कलंक', पहले दिन इतने करोड़ कमाई का अनुमान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.