Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब पर छाया है खेसारीलाल यादव-ऋतु सिंह का ये रोमांटिक गाना, अब तक देखा जा चुका 3 करोड़ से ज्यादा बार

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 28 Dec 2019 11:46 AM (IST)

    खेसारी लाल यादव इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग मूवी बाप जी की शूटिंग में बिजी हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूट्यूब पर छाया है खेसारीलाल यादव-ऋतु सिंह का ये रोमांटिक गाना, अब तक देखा जा चुका 3 करोड़ से ज्यादा बार

     नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव उन स्टार्स में से हैं जो न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि अपनी सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं। बीते दिनों खेसारी लाल 'बिग बॉस 13' को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। वहीं अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं। बता दें खेसारी लाल यादव का गाना 'जवनिया में घून लगजाई' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा इसी साल अक्टूबर में यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस गाने को अब तक इस गाने को 34,315,030 बार देखा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेसारी लाल यादव का गाना 'जवनिया में घून लगजाई' फिल्म 'बागी एक योद्धा' का सुपरहिट सॉन्ग हैं। इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी फिल्मों की हिट एक्ट्रेस काजल राघवानी मुख्य किरदार में हैं। वहीं गाने की बात करें तो इसमें खेसारी और एक्ट्रेस ऋतु सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक है। इस गाने में दोनों का रोमांस दर्शकों को खूब भाया है। देखते ही देखते ये गाने तेजी से वायरल हो रहा है। 

    'जवनिया में घून लगजाई' गाने को खेसारी लाल यादव ने ही अपनी आवाज दी है। साथ प्रियंका सिंह ने खेसारी के साथ इस गाने को गाया और निभाया है। इसके लिरिक्स, आजाद सिंह, म्यूजिक है मधुरकर आनंद का है। फिल्म खेसारी लाल यादव के अलावा काजल रघवानी, ऋतु सिंह, प्रकाश जैश, माया यादव, विनोद मिश्रा और अयाज खान हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म रोमांटिक और पारिवारिक कहानी पर बेस्‍ड है। इस फिल्म में एक बार फिर तीनों स्टार्स यानी खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी और ऋतु सिंह की तिगड़ी धमाल मचाने को तैयार है। इसके अलावा खेसारी लाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग मूवी 'बाप जी' की शूटिंग में बिजी हैं।