Move to Jagran APP

'ख़तरों के खिलाड़ी' के लिए अर्जेंटीना पहुंचे रोहित शेट्टी, बतायीं चुनौतियां

ख़तरों के खिलाड़ी की शुरुआत 2008 में हुई थी। अक्षय कुमार ने शो के पहले दो और चौथा सीज़न होस्ट किया था। तीसरा सीज़न प्रियंका चोपड़ा ने होस्ट किया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 17 Jul 2018 05:08 PM (IST)Updated: Wed, 18 Jul 2018 10:41 AM (IST)
'ख़तरों के खिलाड़ी' के लिए अर्जेंटीना पहुंचे रोहित शेट्टी, बतायीं चुनौतियां
'ख़तरों के खिलाड़ी' के लिए अर्जेंटीना पहुंचे रोहित शेट्टी, बतायीं चुनौतियां

मुंबई। स्टंट रिएलिटी शो ख़तरों के खिलाड़ी फियर फैक्टर के 9वें सीज़न का मीटर डाउन हो गया है और शो के होस्ट रोहित शेट्टी शूटिंग के लिए अर्जेंटीना पहुंच चुके हैं, जहां इस बार का सीज़न शूट किया जाएगा।

loksabha election banner

ख़तरों के खिलाड़ी फियर फैक्टर अगले महीने से ऑन एयर होने जा रहा है। शो में विभिन्न टास्क के ज़रिए भाग लेने वाले सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स की हिम्मत और सूझबूझ को परखा जाता है। शो की शूटिंग के लिए रोहित शेट्टी भी अर्जेंटीना पहुंच गये हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के ज़रिए दी है। रोहित ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो हैलीकॉप्टर से दूर जाते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ रोहित ने शो की दुश्वारियों को बताया है।

इस पोस्ट के मुताबिक़, अर्जेंटीना का इस वक़्त तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है। रोहित ने बताया है कि एक्शन शूट करने के लिए यह मुश्किल क्षेत्र है। 35 दिनों तक शूट चलेगा और 62 स्टंट परफॉर्म किये जाएंगे। इनके लिए किसी तरह का कम्प्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। प्रतिभागियों के ख़तरों से खेलते वक़्त असली चोट लगेगी। एकदम रॉ एक्शन होगा। रोहित लिखते हैं कि यही वो सब है, जो उन्हें भाता है।

Argentina - 9 Degree Celsius at present... Difficult Terrain to Shoot Action! 35 Days, 62 Stunts No Computer Graphics... Cuts, Sprains, Bruises. Pure Real Raw Action and That’s what I Love! Khatron Ke Khiladi Begins...

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

अपनी एक्शन फ़िल्मों के लिए विख्यात रोहित पिछले कई सीज़न इस शो को होस्ट कर रहे हैं। उनके निर्देशन में बन रही सिम्बा इसी साल दिसम्बर के महीने में रिलीज़ होने वाली है, जिसमें रणवीर सिंह पहली बार ख़ाकी पहने हुए दिखेंगे। सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान फीमेल लीड रोल में नज़र आएंगी। विकास गुप्ता ने दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। 

Straight. Simple. Honest. Hard Working and Pure at Heart. Be the way you are. God bless you with loads and loads of Success, Good Health and Happiness. Lots of Love to you my little Brother. Happy Birthday @ranveersingh ❤️

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

इस बार शो में 12 प्रतिभागी होंगे, जिनमें भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिम्बाचिया, ज़ैन इमाम और जैस्मीन भसीन, विकास गुप्ता (बिग बॉस 11 के फायनालिस्ट), अविका गोर, रिद्धिमा पंडित, एली गोनी, शमिता शेट्टी, आदित्य नारायण और पुनीत पाठक शामिल हैं। क्रिकेटर श्रीसंत के होने की भी ख़बर है। 

We don’t meet people by accident. They are meant to cross our path for a reason and it’s so rightly said that We need old friends to help us grow old and new friends to help us stay young .. what an amazing time in #Argentina with them. We are to compete with each other but are completing each other’s sentences now 🤪😝 #kkk9 #vikasgupta #zainimam #alygoni #jasmine #experience #adventure #grateful 🙏❤️

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney) on

ख़तरों के खिलाड़ी की शुरुआत 2008 में हुई थी। अक्षय कुमार ने शो के पहले दो और चौथा सीज़न होस्ट किया था। तीसरा सीज़न प्रियंका चोपड़ा ने होस्ट किया। पांचवें और छठे सीज़न के होस्ट रोहित शेट्टी रहे। सातवें सीज़न में अर्जुन कपूर ने होस्टिंग की। आठवें सीज़न के लिए रोहित शेट्टी की वापसी हुई और अब वो नवां सीज़न होस्ट कर रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.