Move to Jagran APP

Kerala State Film awards 2019: complete Winner List, विशाल भारद्वाज को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड

Kerala State Film awards 2019- प्रसिद्ध फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज को केरल स्टेट अवॉर्ड 2019 फिल्म कार्बन के लिए बेस्ट म्यूजिक का अवॉर्ड मिला है।

By Rahul soniEdited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 02:32 PM (IST)Updated: Wed, 27 Feb 2019 04:43 PM (IST)
Kerala State Film awards 2019: complete Winner List, विशाल भारद्वाज को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड
Kerala State Film awards 2019: complete Winner List, विशाल भारद्वाज को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड

मुंबई। 49 वें केरल स्टेट अवॉर्ड 2019 की घोषणा हो चुका है। अलग-अलग केटेगरी में कलाकारों को अवॉर्ड मिले हैं। मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज का भी इसमें नाम है और उन्हें म्यूजिक के लिए अवॉर्ड मिला है। डायरेक्टर कुमार शाहनी और कल्चरल अफेयर्स मिनिस्टर ए के बालन द्वारा अवॉर्ड की घोषणा की गई। जानकारी के मुताबिक 104 फिल्मों को अवॉर्ड के लिए सिलेक्ट किया गया था।  

loksabha election banner

प्रसिद्ध फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज को केरल स्टेट अवॉर्ड 2019 फिल्म कार्बन के लिए बेस्ट म्यूजिक का अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में फहाद फासिल और ममता मोहनदास अहम भूमिका में थे। 

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सोबिन शाहिर और जयासूर्या दोनों को दिया गया है। बेस्ट फिल्म की बात करें तो यह अवॉर्ड कांथन द लवर ऑफ कलर (Kanthan The lover of colour) को मिला। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड Oru kuprasidha payyan के लिए मिनिषा सजायन को दिया गया।

बेस्ट सिंगर मेल का अवॉर्ड विजय यसूदास को और बेस्ट सिंगर फीमेल श्रेया घोषाल को मिला। बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड कार्बन के लिए लेंसमेन कू मोहनन को मिला। सर्पोटिंग रोल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जोजू जियोर्ज को दिया गया।

इस अवॉर्ड पर नजर डाली जाए तो हिट बॉलीवुड फिल्में बना चुके मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल का नाम शामिल है। विशाल कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में बतौर म्यूजिक कंपोजर रहे हैं। विशाल फिल्म माचिस, सत्या, चाची 420, दृश्यम और आने वाली फिल्म सोन चिड़िया के म्यूजिक कंपोजर हैं। उन्होंने फिल्म मकड़ी, मकबूल, 7 खून माफ, रंगून और तलवार जैसी फिल्मों को बनाया है। 

complete Winner List- 

बेस्ट एक्टर – जयसूर्या  (Captain and Njan Marykutty) और शोबिन शाहिर (Sudani from Nigeria)

बेस्ट एक्ट्रेस  – निमिषा सजायन, Chola and Oru Kuprasidha Payyan

बेस्ट डायरेक्टर – श्यामाप्रसाद , Oru Njayarazhcha

बेस्ट कैरेक्टर एक्टर – Joju George, Chola and Joseph

बेस्ट कैरेक्टर एक्ट्रेस – Savithra Sreedharan and Sarasa Balussery, Sudani 

बेस्ट स्टोरी – Joy Mathew, Uncle

बेस्ट मेल सिंगर - Vijay Yesudas

बेस्ट फिमेल सिंगर – श्रेया घोषाल 

गीतकार – Hari Narayanan, Joseph and Theevandi

बेस्ट सिनेमेटोग्राफर – KU Mohanan, Carbon

बेस्ट साउंड मिक्सिंग – Sinoy Jospeh, Carbon

बेस्ट फिल्म – Kanthan: The Lover of Color

यह भी पढ़ें: Box Office: 5 दिनों में टोटल धमाल ने इतनी कमाई कर ली, 100 करोड़ अब...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.