Move to Jagran APP

KBC: ये है राष्ट्रगान से जुड़ा एक करोड़ का सवाल, जिसका जवाब देकर बिहार के गौतम बन गए करोड़पति

Kaun Banega Crorepati बिहार के रहने वाले गौतम कुमार राष्ट्रगान से जुड़े एक सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये जीत गए हैं। क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब...

By Mohit PareekEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 01:38 PM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2019 01:38 PM (IST)
KBC: ये है राष्ट्रगान से जुड़ा एक करोड़ का सवाल, जिसका जवाब देकर बिहार के गौतम बन गए करोड़पति
KBC: ये है राष्ट्रगान से जुड़ा एक करोड़ का सवाल, जिसका जवाब देकर बिहार के गौतम बन गए करोड़पति

नई दिल्ली, जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति सीजन-11 को तीसरा करोड़पति मिल गया है। शो के तीसरे करोड़पति भी बिहार के रहने वाले हैं, जिनका नाम है गौतम कुमार। आईआईटी से पास आउट गौतम कुमार अभी इंडियन रेलवे में नौकरी कर रहे हैं और उन्होंने अच्छे गेम से 7 करोड़ के सवाल का सामना किया। उन्हें 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं पता था, इसलिए उन्होंने गेम क्विट कर दिया।

loksabha election banner

लेकिन, 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के साथ ही उन्होंने कीर्तिमान रच दिया है। अगर आपने बुधवार को प्रसारित हुआ कौन बनेगा करोड़पति नहीं देखा है तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर गेम में एक करोड़ के इनाम के लिए कौनसा सवाल पूछा गया था, जिसकी वजह से मधुबनी के रहने वाले एक मिनट में करोड़पति बन गए।

 

View this post on Instagram

Gautam Jha's wife is the reason he chose to participate in KBC but only his knowledge can help him succeed on the hotseat! Will he become the first 7 Crore winner of season 11? Watch KBC on #SonyLIV to find out. Don't forget to Play Along as you can earn a lot of points tonight! Link in the bio. #HarSeatHotseat #WeLIVtoEntertain #KBC11 #KBC #AdeRaho #AmitabhBachchan #GameShow #Quiz

A post shared by SonyLIV (@sonylivindia) on

दरउसल, 50 लाख के सवाल का सही जवाब देने के बाद उनसे पूछा गया था- भारत में बनी किस जहाज पर फ्रॉंसिस स्कॉट की ने 'डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी' कविता लिखी थी, जो बाद में अमेरिकी राष्ट्रगान बना? जिसका सही जवाब था- एचएमएस मिंडेन। गौतम ने सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये जीत लिए। वो एक करोड़ जीतने वाली सीजन के तीसरे प्रतिभागी हैं और वो इससे काफी खुश हैं।

बता दें कि इससे पहले बिहार के रहने वाले सरोज राज और अमरावती की रहने वाली बबीता ताड़े ने एक-एक करोड़ रुपये जीते थे। सनोज राज यूपीएससी सिविल सर्विसेज के लिए तैयार कर रहे हैं और बबीता एक स्कूल में 1500 रुपये प्रति महीने की सैलरी में खिचड़ी बनाने का काम करती हैं। वहीं गौतम राज खुद रेलवे में हैं और उनके पिता सीनियर वकील हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.