Move to Jagran APP

Kaun Banega Crorepati 11: राहुल गांधी से जुड़े इस सवाल पर 6 लाख 40 हज़ार हार गए कंटेस्टेंट, आपको पता है जवाब?

Kaun Banega Crorepati 11 में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान नरेंद्र कुमार हॉट सीट पर थे। नरेंद्र 3 लाख 20 हज़ार की रकम अपने साथ लेकर गए।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Sat, 02 Nov 2019 01:51 PM (IST)Updated: Sat, 02 Nov 2019 02:09 PM (IST)
Kaun Banega Crorepati 11: राहुल गांधी से जुड़े इस सवाल पर 6 लाख 40 हज़ार हार गए कंटेस्टेंट, आपको पता है जवाब?
Kaun Banega Crorepati 11: राहुल गांधी से जुड़े इस सवाल पर 6 लाख 40 हज़ार हार गए कंटेस्टेंट, आपको पता है जवाब?

नई दिल्ली, जेएनएन। ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान नरेंद्र कुमार हॉट सीट पर थे। नरेंद्र 3 लाख 20 हज़ार की रकम अपने साथ लेकर गए। हालांकि उन्होंने 6 लाख 40 हज़ार का सवाल भी खेला, लेकिन उस सवाल का गलत जवाब देने की वजह से वो 6 लाख 40 हज़ार की रकम हार गए और 3 लाख 20 हज़ार जीतकर घर गए।

loksabha election banner

नरेंद्र के पास 6 लाख 40 के पड़ाव पर जो प्रश्न आया वो एक पॉलीटीशियन से जुड़ा था जो काफी लोगों के लिए चौंकाने वाला था। इस सवाल का जवाब ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा। खेल में दूसरा पड़ाव पार करने के बाद अमिताभ बच्चन ने नरेंद्र से सावल पूछा, ‘17वीं लोकसभा के इनमें से कौन से सदस्य जापानी माशर्ल आर्ट ‘आइकिडो’ में ब्लैक बेल्ट धारक हैं? 4 ऑप्शन थे। गौतम गंभीर, राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और तेजस्वी सूर्या’।

पहले तो सावल सुनकर नरेंद्र भी थोड़ा से पेरशान हो गए। उसके बाद उन्होंने जवाब दिया, तेजस्वी सूर्या। जो की गलत जवाब था। इस सवाल का सही जवाब था, राहुल गांधी। एक इवेंट में राहुल गांधी ने ये बताया था कि वो आइकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं।

नरेंद्र इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए और 6 लाख 40 हज़ार की रकम हार गए। लेकिन मज़ेदार बात ये है कि चार आप्शन्स में से एक बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस सवाल पर एक फनी ट्वीट किया। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाई मैं आपके लिए काफी बुरा महसूस कर रहा हूं। काश में ब्लैक बेल्ट धारक होता तो आज आप अमीर बन जाते’।

 

View this post on Instagram

Hotseat contestant Narendra Kumar beautifully verbalizes the great efforts our brave men in uniform put into keeping us all safe, and our admiration for the police forces. Watch #KBC11, tonight at 9 PM @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

 

View this post on Instagram

Manjhira is a Must, to keep the Beauty of a Bhajan! Thank you @SrBachchan ji #KBC11 😁

A post shared by Anup jalota (@jalotaanup) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.