Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif को ससुराल में दिया गया है यह नाम, सास वीणा कौशल से मिलती है इस बात के लिए डांट!

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 12:36 PM (IST)

    Katrina Kaif कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को दिसंबर में एक साल पूरा हो जाएगा। शादी के इतने महीनों के सफर के बाद ससुराल वालों के साथ उनका रिश्ता कैसा है इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है।

    Hero Image
    Katrina Kaif with her In Laws. Photo Credit: Katrina Kaif Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं। जब से दोनों की शादी हुई है, तबसे फैंस इनकी खूबसूरत तस्वीरों को एक साथ देख कर गदगद हुए रहते हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल में बेहद मोहब्बत है। दोनों की अच्छी बनती है, जो कि इनकी तस्वीरों में साफ झलकता है। लेकिन कैटरीना को पति देव विक्की से ही नहीं, बल्कि ससुराल के हर एक सदस्य से भरपूर प्यार मिलता है।हाल ही में एक्ट्रेस कपिल शर्मा की कॉमेडी शो में पहुंची, जहां उन्होंने सास ससुर के साथ अपनी बॉन्डिंग का खुलासा करते हुए यह बताया कि उन्हें प्यार से क्या बुलाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सास के साथ कैसा है कटरीना का रिश्ता?

    कटरीना कैफ इन दिनों फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन में बिजी हैं। बीते दिनों उन्होंने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म के अलावा ससुराल वालों के साथ अपने बॉन्डिंग के बारे में बात की। कटरीना ने बताया कि सास वीणा कौशल से उनके संबंध कैसे हैं और उनकी सास से उन्हें कितना प्यार मिलता है।

    कटरीना को सासू मां ने दिया है यह नाम

    शो मी कटरीना ने बताया कि वीणा कौशल उनकी सेहत की चिंता करते हुए उन्हें पराठे खिलाती हैं। कटरीना यह सब नहीं खाती लेकिन सासू मां की बात मानकर वह एक टुकड़ा खा ही लेती हैं। कटरीना ने यह भी बताया कि उनके साथ उनके लिए शकरकंद बनाती हैं। सासू मां का प्यार यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि बहू कटरीना को पुकारने के लिए उन्होंने एक नाम भी दे रखा है। बिना कौशल कटरीना को प्यार से 'किट्टो' कह कर बुलाती हैं।

    विक्की कौशल ने दिया था यह नाम

    कटरीना को ससुराल में अलग-अलग नाम से बुलाया जाता है। जहां सास उन्हें 'किट्टो' बुलाती हैं, तो पति विक्की 'पैनिक बटन' कहकर पुकारते हैं। उन्होंने पत्नी का यह नाम इसलिए रखा है क्योंकि कटरीना जल्दी पैनिक हो जाती हैं।

    फोन भूत में भूतनी बनीं हैं कटरीना

    कटरीना कैफ फिल्म 'फोन भूत' में भूतनी बनकर डराने के साथ ही लोगों को हंसाने का भी काम करेंगी। यह फिल्म चार नवंबर, 2022 को रिलीज होगी। एक्सेल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अभिनय करते देखे जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: Kantara: वाहवाही लूट रही 'कांतारा' की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 'वराह रूपम' गाने को प्ले करने पर लगाई रोक

    यह भी पढ़ें: Kantara को लेकर मिली तारीफ पर ऋषभ शेट्टी ने छुए 'थलाइवा' के पैर, कहा धन्यवाद रजनीकांत सर