Move to Jagran APP

Kargil Vijay Diwas: जल्द आने वाली हैं ये 5 देशभक्ति फिल्में, इन शूरवीरों की दिखेंगी कहानी

Kargil Vijay Diwas 2020 कारगिल विजय दिवस पर जानते हैं कि जल्द ही भारतीय सेना के किन-किन जाबांजों पर बनी फिल्म रिलीज होने जा रही हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 26 Jul 2020 07:15 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jul 2020 08:25 AM (IST)
Kargil Vijay Diwas: जल्द आने वाली हैं ये 5 देशभक्ति फिल्में, इन शूरवीरों की दिखेंगी कहानी
Kargil Vijay Diwas: जल्द आने वाली हैं ये 5 देशभक्ति फिल्में, इन शूरवीरों की दिखेंगी कहानी

नई दिल्ली, जेएनएन। आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है और कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को याद कर रहा है। भारतीय सेना के इतिहास में कई ऐसे सैनिक हुए हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसा ऐतिहासिक सराहनीय कार्य किए हैं, जिन्हें कई मेडल से सम्मानित किया गया और उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। अब उन्हीं वीरों में कुछ जाबांजों पर फिल्म भी बन रही है, जो उनके जीवन की एक प्रेरणादायक कहानी बताती है। आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर हम आपको बताते हैं कि किन-किन वीर सैनिकों की बायोपिक बन रही है और रिलीज होने वाली है...

loksabha election banner

गुंजन सक्सेना

फिल्म 'गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल' कारगिल गर्ल के नाम से मशहूर फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है। फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और माना जा रहा है कि कारगिल विजय दिवस यानी आज फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो सकता है। भारतीय वायु सेना के युद्ध में बेखौफ होकर लड़ने वाली गुंजन देश की पहली महिला थी, जिन्हें लिम्का बुक में जगह मिली। वो पहली महिला थीं, जो वॉर के समय में रणक्षेत्र में गई थीं। उनपर बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर उनका किरदार निभा रही हैं।

 

View this post on Instagram

Spent two days trying to think of a caption that’ll do justice to what this experience has meant to me but nothing sums it up. It’s a film wrap and I feel blessed to have been on this special journey, and through it to find my best friend @sharansharma - like you say it’s all about the process; and I don’t think there will ever be one as pure, honest, adventurous and memorable as this one. Can’t wait for you guys to see it ❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

विक्रम बत्रा

कारगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा पर भी फिल्म बन रही है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिन्हें ये दिल मांगे मोर टाइटल के लिए जाना जाता है। फिल्म का नाम 'शेरशाह' रखा गया हैं। इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन कर रहे है। फिल्म इसी साल रिलीज होनी है, लेकिन लॉकडाउन से प्रभावित हुईं रिलीज डेट्स के बाद फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है।

 

View this post on Instagram

An absolute honor to be able to paint the big screen with the shades of bravery & sacrifice. Paying an ode to the journey of Captain Vikram Batra (PVC) and bringing the UNTOLD TRUE STORY with #Shershaah. Releasing 3rd July, 2020. @kiaraaliaadvani #VishnuVaradhan @karanjohar @apoorva1972 @shabbirboxwalaofficial @ajay1059 @harrygandhi @somenmishra @dharmamovies @kaashent

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

सैम मानेकशॉ

अपनी बहादुरी, जिंदादिली के लिए लोकप्रिय फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर बन रही फिल्म में विक्की कौशल उनका किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के दो पोस्टर जारी हो चुके हैं और जल्द ही फिल्म की फाइल रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी। सैम ही वो आर्मी अफ्सर थे जिनके नेतृत्व में 1971 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीता था। साथ ही उनके बहादुरी और बेबाक बोलने के किस्से काफी मशहूर हैं।

 

View this post on Instagram

A huge honour and an even bigger responsibility. #FieldMarshalSamManekshaw

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

अरुण खेत्रपाल

परमवीर चक्र विजेता और 1971 के युद्ध में शहीद हुए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर भी बायोपिक बनने जा रही हैं और इस फिल्म में अरुण खेत्रपाल का किरदार वरुण धवन निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं और दिनेश विजन फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। अभी तक फिल्म को अरुण खेत्रपाल की बायोपिक का नाम नहीं दिया गया है, लेकिन फिल्म अरुण के सराहनीय कार्यों को दिखाया जाएगा।

विजय कार्णिक

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में एयरफोर्स के ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले विजय कार्णिक पर फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम है भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया। इस फिल्म में विजय कार्णिक का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं। कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज के एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था। 

 

View this post on Instagram

The untold story of Squadron Leader Vijay Karnik and the brave women of Bhuj is coming to your homes with #DisneyPlusHotstarMultiplex soon! Popcorn taiyaar rakho doston, aa raha hai Bhuj: The Pride of India jald hi. First Day First Show Ki Home Delivery on @DisneyPlusHotstarVIP @duttsanjay @aslisona @ammyvirk @norafatehi @sharadkelkar @abhishekdudhai6 @bhushankumar @tseriesfilms @ginnykhanuja @vajirs @kumarmangatpathak #celebratingthevictory #WeSaluteIndianSoldiers #OurSoldiersAreTheBest #OurSoldiersOurPride

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.