Move to Jagran APP

COVID 19: करीना कपूर ख़ान ने इस देश के लिए मांगी दुआ, कोरोना वायरस से हो चुकी हैं 5 हज़ार से अधिक मौतें

Kareena Prays For Italy करीना की अगली फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा है जिसमें वो आमिर ख़ान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। आमिर के साथ करीना की यह तीसरी फ़िल्म होगी।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 23 Mar 2020 06:16 PM (IST)Updated: Mon, 23 Mar 2020 08:12 PM (IST)
COVID 19: करीना कपूर ख़ान ने इस देश के लिए मांगी दुआ, कोरोना वायरस से हो चुकी हैं 5 हज़ार से अधिक मौतें
COVID 19: करीना कपूर ख़ान ने इस देश के लिए मांगी दुआ, कोरोना वायरस से हो चुकी हैं 5 हज़ार से अधिक मौतें

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस का प्रकोप वैसे तो कई मुल्कों में अपना असर दिखा रहा है, मगर इटली के हालात ज़्यादा भयावह हैं, जहां अब तक 5 हज़ार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं और 60 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इटली के हालात पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान ने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए वहां के लोगों के लिए प्रार्थना की है।

loksabha election banner

करीना ने इंस्टाग्राम पर सैफ़ अली ख़ान के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों रोम के विश्वविख्यात कोलोज़ियम के सामने खड़े होकर पोज़ दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ करीना ने लिखा- अमोर (प्यारा) इटली। मेरा प्यार और मैं आप सबके लिए दुआ कर रहे हैं। इटालियन भाषा में Amore का मतलब प्यार होता है। करीना कपूर ख़ान हाल ही में इंस्टाग्राम पर आयी हैं और तस्वीरों के ज़रिए अपनी ज़िंदगी के पन्ने चाहने वालों के सामने खोलती रहती हैं।

 

View this post on Instagram

Amore Italy ❤️ My love and I are praying for you all ❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

करीना ख़ुद इस वक़्त सभी काम छोड़कर ख़ुद को सेल्फ़ आइसोलेशन में रखे हुए हैं। हालांकि, कोरोना वायरस कोविड 19 को लेकर वो काफ़ी अपडेटेड हैं। करीना की अगली फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा है, जिसमें वो आमिर ख़ान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। फ़िल्म इसी साल दिसम्बर में रिलीज़ होने वाली है। आमिर के साथ करीना की यह तीसरी फ़िल्म होगी। इससे पहले दोनों 3 ईडियट्स और तलाश में काम कर चुके हैं। 

 

View this post on Instagram

My fav co-star has to be @_aamirkhan's... pillow! ❤️🤭

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इस वक़्त भारत में भी लॉकडाउन चल रहा है। फ़िल्म इंडस्ट्री भी लॉकडाउन का हिस्सा है। सभी फ़िल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग रोक दी गयी है। सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने घरों में सेल्फ़ आइसोलेशन में चले गये हैं। सोशल मीडिया के ज़रिए वो अपने फ़ैंस और फ़ॉलोअर्स से सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं। 31 मार्च तक सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया है। कई शहरों में धारा 144 लगा दी गयी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.