Move to Jagran APP

मनीष मल्होत्रा के पिता के निधन पर मुस्कुराते हुए कैमरे में कैद हुईं करीना कपूर, जमकर हुईं ट्रोल

Kareena Kapoor Caught Smiling At The Funeral करीना कपूर जया बच्चन के साथ मुस्कुराते हुए कैमरे में कैद हो गईl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 02:57 PM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2019 02:57 PM (IST)
मनीष मल्होत्रा के पिता के निधन पर मुस्कुराते हुए कैमरे में कैद हुईं करीना कपूर, जमकर हुईं ट्रोल
मनीष मल्होत्रा के पिता के निधन पर मुस्कुराते हुए कैमरे में कैद हुईं करीना कपूर, जमकर हुईं ट्रोल

नई दिल्ली, जेएनएनl मनीष मल्होत्रा के पिता का सोमवार को निधन हो गया। बॉलीवुड के उनके करीबी दोस्त करीना कपूर, करण जौहर, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और अन्य शोक प्रदर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे। करीना कपूर को शोक प्रदर्शन पर मुस्कुराते हुए देखा गया था और अभिनेत्री को उसी के लिए ट्रोल किया जा रहा हैl बॉलीवुड के पसंदीदा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता सूरज प्रकाश मल्होत्रा का सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और वह 90 वर्ष की आयु के आस-पास थे।

loksabha election banner

शोक व्यक्त करने के लिए मनीष मल्होत्रा के घर पर पहुंचने वालों में सबसे पहले करण जौहर, सोफी चौधरी और शबाना आज़मी थे। बॉलीवुड के अन्य कलाकार करण जौहर, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन, करीना कपूर, श्वेता बच्चन, मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर और अन्य लोग भी मनीष मल्होत्रा के घर उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ मनीष मल्होत्रा के घर पर पहुंची थीं और जब करीना घर से बाहर आ रही थीं, उसी समय जया बच्चन पहुंचीं।

 

View this post on Instagram

#kareenakapoorkhan and #jayabachchan exchange greetings as they arrive at #manishmalhotra house to pay condolence to the family

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बेबो की तस्वीरें पपराज़ी ने क्लिक कर लीl वह मुस्कुराते हुए जया बच्चन को बधाई दे रही थी और ऐसा लग रहा है कि दोनों ने जाने से पहले छोटी सी बात भी की थी। अब करीना को अंतिम संस्कार में मुस्कुराने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। एक तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, ‘वह मुस्कुरा रही है... यह किस प्रकार की संवेदना है???’ कृपया कोई समझाएंl एक अन्य कमेंट में यूजर ने लिखा है, ‘उनके पिता की मृत्यु हो गई है और वह उनकी तथाकथित बेस्ट फ्रेंड है और वह हंस रही है। कम से कम कैमरों के लिए तो गंभीर चेहरा रखें।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘करीना हमेशा से ही फोटोशूट में दिलचस्पी रखती है फिर कोई शोकसभा ही क्यों न हों।’ करीना कपूर का कुछ लोगों ने समर्थन भी किया। एक फैन ने लिखा, ‘वह जया बच्चन को शुभकामना दे रही है। सम्मान दिखा रहा है। उसे अनावश्यक रूप से ट्रोल न करेंl’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लोगों से ऐसी प्रतिक्रिया देखकर दुखी हूं क्योंकि जब आप किसी जाननेवाले को देखते हैं, तो हम सिर्फ मुस्कुराते हैं लेकिन कुछ पागल लोग चाहते है कि फ़िल्मी कलाकार जबरन दुख जताए।’

फोटो क्रेडिट - विरल भयानी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.