Move to Jagran APP

दुष्कर्म केस : TV कलाकार Karan oberoi की बढ़ी मुश्किलें, 14 और दिनों के लिए जेल भेजे गए

Karan Oberoi को टूटे हुए हालत में देखा गयाl जब वह जेल जा रहे थेl तब उन्हें पैनिक अटैक आने की भी बात कही जा रही हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 11:24 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 09:38 AM (IST)
दुष्कर्म केस : TV कलाकार Karan oberoi की बढ़ी मुश्किलें, 14 और दिनों के लिए जेल भेजे गए
दुष्कर्म केस : TV कलाकार Karan oberoi की बढ़ी मुश्किलें, 14 और दिनों के लिए जेल भेजे गए

नई दिल्ली, जेएनएनl टीवी कलाकार Karan Oberoi की मुश्किलें समाप्त होती नजर नहीं आ रही हैl दुष्कर्म के आरोप में उन्हें निचली अदालत ने 14 दिन की अतिरिक्त न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैl गौरतलब है कि उनकी जमानत की अर्जी 17 मई को निचली अदालत ने खारिज कर दी गई थी और उन्हें मुंबई के अंधेरी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया थाl जहां पर जज ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैl जिसके बाद Karan Oberoi को टूटे हुए हालत में देखा गयाl जब वह जेल जा रहे थेl तब उन्हें पैनिक अटैक आने की भी बात कही जा रही हैl

loksabha election banner

गौरतलब है कि उन पर एक महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया हैl खास बात यह है कि वह महिला उन्हें जानती हैl अब Karan Oberoi के वकील ने कहा है कि वह निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगेl गौरतलब है कि 5 मई को Karan Oberoi को मुंबई पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया थाl जब एक महिला ने उनपर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया थाl वह उस महिला के साथ 2016 से रिश्ते में थे और उन्होंने उनसे शादी करने का भी वादा किया थाl इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि उन्होंने उनके साथ कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए थे और महिला से उस क्लिप को सार्वजनिक करने की धमकी भी दे रहे थे और नहीं करने के लिए पैसे भी मांग रहे थेl

महिला की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 376 और 384 के अंतर्गत करण ओबेरॉय को गिरफ्तार कर लिया थाl वही उनके समर्थन में पूजा बेदी, सोनाली सिंह जैसे कई लोग भी आए थेl करण ओबेरॉय Inside Edge नामक वेब सीरीज में विवेक ओबरॉय के साथ देखे गए थेl

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019 Results: PM Narendra Modi को इन टीवी के कलाकारों ने भी दी है बधाई

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.