Move to Jagran APP

रानी लक्ष्मीबाई बनने से पहले कंगना रनौत की शिव आराधना

अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी का टीजर 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।

By Rahul soniEdited By: Published: Wed, 25 Jul 2018 07:40 PM (IST)Updated: Thu, 26 Jul 2018 12:13 PM (IST)
रानी लक्ष्मीबाई बनने से पहले कंगना रनौत की शिव आराधना
रानी लक्ष्मीबाई बनने से पहले कंगना रनौत की शिव आराधना

रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित साधु गुरु के ईशा फाउंडेशन में पहुंची थी जहां पर उन्होंने शिव शंकर का जलाभिषेक किया। यह कंगना रनौत की आध्यात्मिक यात्रा के तहत हैl इस मौके पर कंगना रनौत ने शिव शंकर भगवान की मूर्ति के साथ कई तस्वीरें खींचीl इसके अलावा उन्होंने शंकर भगवान के दर्शन भी किए और वहां पर पूजा अर्चना कीl 

loksabha election banner

कंगना रनौत ने आदिशक्ति आश्रम में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की। इस मौके पर कंगना रनौत के चेहरे पर भक्ति भाव के क्षण को महसूस किया जा सकता हैl इसे इस प्रकार देखा जा सकता है कि एक भक्त अपने भगवान से मिल रहा है। तस्वीर में देख सकते हैं कि शिवलिंग के आसपास 5 नाग हैं। इस यात्रा को लेकर कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि कंगना रनौत ने आदि शक्ति आश्रम में भक्ति भाव में लीन होकर ईशा फाउंडेशन के साथ समय बितायाl इस अवसर पर वह भक्ति भावना में पूर्ण लीन नजर आईl

#KanganaRanaut spends time in the #Adishakti ashram soaking in the divine at @isha.foundation She appears to be in spiritual bliss :) @sadhguru Pic credit : Swami Chitranga

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

एक दूसरे फोटो में कंगना रनौत एक बहुत बड़े शिव लिंग के आगे बैठकर ध्यान में लीन नजर आ रही हैं।

At the confluence of all Cosmic rivers of energies, when self & surrender become one. When in duality comes the realization. All is ONE & ONE is all #KanganaRanaut prays to the #Dhyanlinga at #Adishakti ashram @isha.foundation PC: Swami Chitranga

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

फिल्मों की बात करें तो कंगना रनौत इन दिनों अपनी अगली फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके अलावा फिल्म मेंटल है क्या में भी नजर आएंगीl अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी का टीजर 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। आपको बता दें कि, इस फिल्म का स्क्रीनप्ले बाहुबली के राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। उन्हें लक्ष्मीबाई का सब्जेक्ट लार्जर दैन लाइफ लगा। दूसरी वजह यह भी थी कि इसे बाहुबली के स्केल पर बनाना था। मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित हैl  

यह भी पढ़ें: सलमान के साथ एेसी है शिल्पा शेट्टी की दोस्ती, खुद बताई ये खास बात

इसके अलावा कंगना फिल्म मेंटल है क्या में नज़र आएंगी। इस फिल्म में कंगना के साथ को-स्टार राजकुमार राव होंगे।

 

Look who came visiting!!! #KanganaRanaut visits the @isha.foundation school & spends some quality time with the kids, who seem to having the time Of their lives showing her around the campus @sadhguru PC: Swami Chitranga (Brahamchari) @team_kangana_ranaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

यह भी पढ़ें: अब पाकिस्तान के बाद चीन ही क्यों भाग रही है हैप्पी, आनंद राय ने बताया

And time stood still! #KanganaRanaut soaking in the divinity and seeking the blessings of the almighty at #Adiyogi @isha.foundation @sadhguru

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.