Move to Jagran APP

Vivek Oberoi के सपोर्ट में आईं Kangana Ranaut की बहन रंगोली, Me too और महिला आयोग पर किया ट्वीट

कई बॉलीवुड सेलेब्स ने विवेक को गलत ठहराया है जिसमें Sonam Kapoor Urmila Matondkar उर्मिला मातोंडकर और Kriti Kharbanda कृति खरबंदा का नाम शामिल है।

By Rahul soniEdited By: Published: Tue, 21 May 2019 03:45 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2019 09:42 AM (IST)
Vivek Oberoi के सपोर्ट में आईं Kangana Ranaut की बहन रंगोली, Me too और महिला आयोग पर किया ट्वीट
Vivek Oberoi के सपोर्ट में आईं Kangana Ranaut की बहन रंगोली, Me too और महिला आयोग पर किया ट्वीट

नई दिल्ली, जेएनएन। Vivek Oberoi द्वारा हाल ही में किए गए ट्वीट के बाद विवाद बढ़ गया है और बॉलीवुड सितारे भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विवेक इस ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लेते हुए विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। इस मामले को लेकर एक ओर कुछ सेलेब्स ने विवेक को गलत ठहराया वहीं दूसरी ओर Kangana Ranaut की बहन रंगोली चंदेल का विवेक को सपोर्ट मिला है। 

loksabha election banner

दरअसल, रंगोली 'चाइल्डिश जोक' के बहाने राष्ट्रीय महिला आयोग के एक्शन लेने पर भड़क गई हैं। रंगोली ने NCW को फ्रॉड भी करार दिया है। रंगोली चंदेल ने ट्वीटर पर लिखा, फ्रॉड @IndiaMeToo और NCW के कारण भारत में फेमिनिज्म की मौत हुई है, आरोपी हर जगह काम कर रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं। लिंग भेदभाव को खुले तौर पर प्रदर्शित किया गया। यहां पर एक भद्दा मजाक किया जाता है और ये कीड़े की तरह रेंगते हुए आते हैं जैसे किसी को भी परवाह हो। कितनी शर्म की बात है।

कंगना की बहन रंगोली ने एक और ट्वीट में लिखा है कि, "मैं यह कभी नहीं भूलूंगी कि कैसे NCW ने बिग स्टार के खिलाफ कंगना रनौत की शिकायत को लेने से मना दिया था। और इस 'चाइल्डिश जोक' के लिए फाइट कर रहे हैं, जबकि बहुत सारे रेप और उत्पीड़न के केस पेंडिंग पड़े हैं। #Shame"

आपको बता दें कि, Vivek Oberoi विवेक ओबेरॉय ने Salman Khan सलमान खान, Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan और खुद पर बने मीम को ट्वीटर पर शेयर किया जिसके बाद वे विवादों में आए गए। बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर किए गए कमेंट पर उनके ससुर और सदी के महानायक Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया।  उन्होंने हालांकि विवेक ओबेरॉय को सीधे तौर पर संबोधित नहीं किया है लेकिन उन्होंने एक ट्वीट साझा कर उसी मामले पर अपना दृष्टिकोण अप्रत्यक्ष तौर पर रखा हैl

वहीं, एक इवेंट में पहुंचे सलमान खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वे बहुत व्यस्त हैं और मीम देखने का समय नहीं है। बता दें कि, इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लेते हुए विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।  तीखी प्रतिक्रिया के बाद विवेक ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय-एग्जिट पोल वाला विवादित मीम डिलीट कर माफी मांग ली। पूरे मामले में विवेक ओबेरॉय की कड़ी आलोचना हुई। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने विवेक को गलत ठहराया है जिसमें Sonam Kapoor, Urmila Matondkar उर्मिला मातोंडकर और Kriti Kharbanda कृति खरबंदा का नाम शामिल है। 

यह भी पढ़ें: Vivek Oberoi से बदला लेने Salman Khan और Abhishek संग निकले Amitabh Bachchan, नया Meme आया

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.