Move to Jagran APP

कंगना रनौत की कमाई गलत तरीके से दर्शाने पर फ़ोर्ब्स इंडिया को जारी हुआ नोटिस, रंगोली चंदेल ने दी जानकारी

Rangoli Chandel sends Legal Notice to Forbes India रंगोली ने कंगना रनौत की गलत कमाई को दर्शाने के लिए फ़ोर्ब्स इंडिया को कानूनी नोटिस भेज दिया है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 29 Dec 2019 03:55 PM (IST)Updated: Sun, 29 Dec 2019 09:29 PM (IST)
कंगना रनौत की कमाई गलत तरीके से दर्शाने पर फ़ोर्ब्स इंडिया को जारी हुआ नोटिस, रंगोली चंदेल ने दी जानकारी
कंगना रनौत की कमाई गलत तरीके से दर्शाने पर फ़ोर्ब्स इंडिया को जारी हुआ नोटिस, रंगोली चंदेल ने दी जानकारी

नई दिल्ली, जेएनएनl कंगना रनौत की बहन और प्रवक्ता रंगोली चंदेल ने फोर्ब्स इंडिया को बिना कंगना की अनुमति के उनकी गलत कमाई दिखाने के लिए कानूनी नोटिस भेजी हैंl फोर्ब्स इंडिया ने 2019 के लिए टॉप 100 हस्तियों की लिस्ट जारी की है और उनके अनुसार कंगना रनौत 17.05 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई के साथ 70 वें स्थान पर रहीं। यह बात कंगना की बहन और प्रवक्ता रंगोली को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इस पत्रिका को जमकर लताड़ा है।

loksabha election banner

रंगोली ने उन्हें धोखाबाज कहा है और उन पर फर्जी आंकड़े देने का आरोप लगाया। इसके अलावा रंगोली ने यह भी बताया कि उनकी बहन कैसे मगज़ीन में लिखी राशि से ज्यादा का सिर्फ टैक्स देती है। अब रंगोली ने कंगना रनौत की गलत कमाई को दर्शाने के लिए फ़ोर्ब्स इंडिया को कानूनी नोटिस भेज दिया है। रंगोली ने अपने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी और कहा कि अब वह उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है।

रंगोली द्वारा शेयर किए गए नोटिस की एक झलक में लिखा है, ‘इसमें मेरे क्लाइंट कंगना रनौत के नाम लेने से लेकर अनअथोराइज्ड और गैरकानूनी तरीके से काम किया गया हैl बिना उनकी परमिशन के दी गई जानकारी भी गलत हैl 'फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट' में (1 अक्टूबर 2018 से 30 सितंबर 2019 तक) कंगना रनौत की कमाई को वर्ष 2019 में 17.05 करोड़ रुपये बताकर उसे 70 रैंक पर रखा गया है। जोकि गलत हैl'

इसमें आगे लिखा है, ‘फोर्ब्स इंडिया पत्रिका द्वारा जारी की गई सूची मनोरंजन और मीडिया उद्योग में कई स्रोतों द्वारा प्रदान की गई अधूरी जानकारी का उपयोग करके कुल अनुमानित आय और पॉपुलैरिटी के आधार पर कलाकारों / क्रिकेटरों को गलत इरादे से रैंकिंग देता है।' पिछले दिनों रंगोली ने ट्वीट्स की एक सीरिज के जरिये फोर्ब्स इंडिया को नीचा दिखाया था। वह उन्हें 'पीआर' एक्सरसाइज कहकर बुलाती थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.