Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वुमनाइजर सुपरस्टार ने मुझे उसे डेट करने के लिए की थी मिन्नतें', कंगना रनोट ने इस नामी एक्टर का खोला चिट्ठा!

    Kangana Ranaut कंगना रनोट बॉलीवुड इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस मानी जाती हैं जो किसी को नहीं छोड़तीं। उनसे पंगा लेना खतरे से खाली नहीं माना जाता। वह लगभग हर किसी को अपने गुस्से के आगोश में ले लेती हैं। हाल ही में उन्होंने बिना नाम लिए दो सुपरस्टार के बारे में कुछ ऐसा कहा जो उनकी निजी जिंदगी के बारे में काफी कुछ बताने के लिए काफी है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 30 Jul 2023 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Kangana Ranaut. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की बेधड़क और बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अक्सर किसी न किसी सिलेब्रिटी पर तंज कसती रहती हैं। वह निडर होकर उनके मन में जो कुछ भी होता है, वह कह देती हैं। कंगना को अक्सर बिना नाम लिए कुछ स्टार्स की निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए देखा गया है। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुछ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना के नाम पर हो रही धोखाधड़ी!

    'क्वीन' एक्ट्रेस कंगना रनोट ने रविवार को कुछ पोस्ट शेयर किए, जिसके बाद बिना किसी का नाम लिए इंडस्ट्री के दो बड़े एक्टर्स पर निशाना साधा। उनके पोस्ट से क्लियर है कि उन्होंने ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर पर तंज कसा है। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए और बताया कि कैसे एक स्कैम चल रहा है, जिसमें लोगों का अकाउंट हैक करने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    कंगना ने कहा, ''आज सुबह, यह मेरे ध्यान में लाया गया है कि फिल्म माफिया एक रैकेट चला रहा है, जो मेरे नाम पर अकाउंट हैक कर रहा है।'' इसके बाद उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, ''मेरे पास कुछ भी नहीं है। इस व्यक्ति के साथ संबंध रखने के लिए और ऐसे कोई ऑनलाइन मैनेजर नहीं है, ये चंगु मंगु गैंग है...जिसकी फिल्म छुट्टी के दिन भी मणिकर्णिका (18 करोड़ रुपये) के ओपनिंग कलेक्शन तक नहीं पहुंच सकी। लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले।''

    रणबीर कपूर पर साधा निशाना!

    एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''एक और सुपरस्टार जिसे वुमनाइजर कहा जाता है, वह मेरे घर पर आया और मुझे उसे डेट करने की भीख मांगने लगा और मुझसे गुप्त तरीके से मिलने लगा। जब मैंने उसके बिहेवियर पर सवाल उठाए, तो कहा कि उसे पापा की परी को डेट करने के बदले में ट्राईलॉजी ऑफर की गई है, जबकि वह उसे प्यार ही नहीं करता। मैं इस बात से सहमत नहीं थी और उसके ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। वह भी दूसरे नंबर और अकाउंट से बातें करने लगा जब तक कि मैंने उसे ब्लॉक नहीं कर दिया। मुझे लगा उसने मेरे सारे डिवाइस को हैक कर लिया है...।''

    कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा, ''उसने यह तक कहा कि उसकी शादी फेक है और बच्चा सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने की ट्रिक है...मैं हैरत में पड़ गई...मैं यकीन नहीं कर सकती कि कोई इतना मॉरली करप्ट हो सकता है, ये इंसान नहीं हैं, जानवर हैं...इसलिए मैं इन्हें बर्बाद करना चाहती हूं...धर्मा का असल मकसद अधर्म को बर्बाद करना है...यही श्रीकृष्ण ने गीता में कहा था।''