Move to Jagran APP

Meerut Sadhu Lynching Case: मेरठ साधु लिंचिंग मामले पर भड़की कंगना रनोट ने दी ये प्रतिक्रिया

Meerut Sadhu Lynching Case कंगना रनोट ने पालघर में हुए साधुओं की जघन्य हत्या पर भी अपनी राय रखी थीl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 06:45 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2020 07:40 AM (IST)
Meerut Sadhu Lynching Case: मेरठ साधु लिंचिंग मामले पर भड़की कंगना रनोट ने दी ये प्रतिक्रिया
Meerut Sadhu Lynching Case: मेरठ साधु लिंचिंग मामले पर भड़की कंगना रनोट ने दी ये प्रतिक्रिया

नई दिल्ली, जेएनएनl अपने आलिया ट्वीट में कंगना रनोट ने मेरठ में हाल ही में साधु लिंचिंग पर अपना गुस्सा व्यक्त किया हैंl उन्होंने लिखा है, 'अगर निर्दोष आध्यात्मिक साधुओं की हत्याएं नहीं रुकती हैं, तो उनका अभिशाप इस देश की हर आशा को नष्ट कर देगा।' मेरठ में साधु कांति प्रसाद की अनस कुरैशी नामक व्यक्ति ने अपने सथियों के साथ मिलकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उन्हें साधु द्वारा पहना गया भगवे रंग का गमछा पसंद नहीं थाl 

loksabha election banner

कंगना रनोट बॉलीवुड की एक्ट्रेस है और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl वह अक्सर देश से जुड़े विषयों पर अपनी राय खुलकर रखती हैंl उन्होंने पालघर में हुए साधुओं की जघन्य हत्या पर भी अपनी राय रखी थी और बॉलीवुड में चुप्पी साध कर बैठे कलाकारों को भी जमकर लताड़ा थाl 16 अप्रैल की रात जूना अखाड़ा के दो साधुओं महाराज कल्पवृक्षगिरी और सुशीलगिरि महाराज और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े को भीड़ ने लाठी और कुल्हाड़ियों से हमला कर मार दिया, इसमें कई पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। इस साधुओं की हत्या ने न केवल सुर्खियां बटोरीं, बल्कि यह मुद्दा भी बन लिया।

टाइम्स नाउ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार निष्पक्ष जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पालघर साधु लिंचिंग केस में दो अलग-अलग चार्जशीट दायर की गई है। कंगना ने ट्वीट में लिखा है,  'एक और साधु को भगवा रंग पहनने के लिए मार दिया गया, इन संन्यासियों का शाप एक शांतिपूर्ण देश की हर छोटी उम्मीद को नष्ट कर देगीl अगर हम निर्दोष आध्यात्मिक साधकों का आशीर्वाद नहीं लेते हैं, तो हमें भुगतना पड़ेगाl'

कंगना रनोट फिलहाल परिवार और बहन के साथ मनाली में लॉकडाउन में हैं। मणिकर्णिका अभिनेत्री हाल ही में अपने परिवार को पिकनिक पर ले गई थीं। उन्होंने अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर पर भी निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'जब दो कौड़ी के लुक्खे गंवार, जो किसी काम के नहीं, शहीदों का मज़ाक उड़ाकर ध्यान खींचते हैं, यह ठीक नहीं है, किसी को भी शहीदों का मजाक उड़ाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए, हमारे राष्ट्रीय नायकों का मजाक बनाने के खिलाफ सख्त कानून होने चाहिए।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.