Akshay Kumar की 'सूर्यवंशी' के बाद कंगना रनोट की 'थलाइवी' भी हुई पोस्टपोन, कोरोना वायरस ने बिगाड़ा बॉलीवुड का कैलेंडर

कोरोना वायरस पैनडेमिक की दूसरी लहर का असर मनोरंजन इंडस्ट्री पर मार्च में ही दिखना शुरू हो गया था जब राणा दग्गूबटी की हाथी मेरे साथी की रिलीज़ पोस्टपोन की थी। इसके बाद यशराज फ़िल्म्स ने बंटी और बबली 2 की रिलीज़ टालने का एलान किया।