नई दिल्ली, जेएनएन। जजमेंटल है क्या की रिलीज़ के बाद कंगना रनौत इन दिनों अपनी अगली फ़िल्म पंगा की शूटिंग में जुटी हुई हैं, जिसे अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित कर रही हैं। शूटिंग करते-करते अश्निनी के साथ कंगना की बांडिंग काफ़ी अच्छी हो गयी है। हाल ही में दोनों डिनर के लिए गयीं, जिसकी तस्वीरें सामने आयी हैं।
कंगना की टीम ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा- साथ आना एक शुरुआत है। साथ रहना एक प्रक्रिया है, लेकिन साथ काम करना एक सफलता है। कंगना को निर्देशक की एक्ट्रेस माना जाता है, जिसे किरदार को जीना बखूबी आता है। ऐसे में कंगना की उनकी निर्देशक से बांडिंग फ़िल्म के लिए अच्छी पहल माना जा सकता है।
View this post on Instagram
दंगल डायरेक्टर नितेश तिवारी की बेटर हाफ अश्विनी अय्यर तिवारी ने इससे पहले बरेली की बर्फ़ी डायरेक्ट की थी, जो बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही, साथ ही क्रिटिक्स ने भी फ़िल्म को पसंद किया था। 2016 में उन्होंने निल बटे सन्नाटा से बतौर डायरेक्टर अपनी पारी शुरू की थी।
View this post on Instagram
पंगा अगले साल 24 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और रिचा चड्ढा अहम किरदारों में दिखएंगे। कबड्डी खेल की पृष्ठभूमि में बन रही फ़िल्म मूल रूप से एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप