Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut: कंगना रनोट ने Gen Z को बताया 'गाजर मूली' की तरह, कहा- एक घर तक नहीं खरीद सकती यह जेनरेशन

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 01:00 PM (IST)

    Kangana Ranaut कंगना रनोट फिल्म इंडस्ट्री की वह एक्ट्रेस हैं जो किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटतीं। हाल ही में उन्होंने जेन जेड पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखी। उन्होंने इस जेनरेशन की काफी आलोचना की।

    Hero Image
    File Photo of Kangana Ranaut. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस कंगना रनोट बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। फिर चाहे वह कोई मुद्दा हो या किसी व्यक्ति के बारे में कही गई अपनी बात। एक्ट्रेस अपने मन की किसी भी बात को बोलने कसे कतराती नहीं हैं। कंगना रनोट इसी निडर स्वभाव के लिए फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हैं। कई चीजों पर बेबाक राय रखने वाली कंगना ने हाल ही में जेन जेड के बारे में भी अपनी राय रखी। उन्होंने आज की पीढ़ी जेन जेड को गाजर-मूली की तरह बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि जेन जेड आखिर किसे कहा जाता है। जेन जेड वह जेनरेशन होती है, जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है। हर 15 साल एक नई जेनरेशन का आगाज होता है। इसका मतलब है कि हर 15 साल में जन्म लेने वाली पॉपुलेशन की पहचान उस जेनरेशन के अनुसार होती है।

    जेन जेड पर कंगना ने निकाली भड़ास

    कंगना ने इसी जेनरेशन को 'गाजर-मूली' की तरह बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस जेनरेशन के बारे में कहा,'जेन जेड वह है जिनके अंग और पैर लकड़ी की तरह हैं, वह अपना ज्यादातर वक्त फोन पर बिताते हैं बजाय लोगों से बातचीत करने या रीडिंग के, वह किसी भी स्थिरता के काबिल नहीं और यह मानकर चलते हैं कि उन्हें बॉस की पोजिशन मिलनी चाहिए जिन्हें वह खुद कोई इज्जत नहीं देते क्योंकि उनका बॉस डिसिप्लिन में यकीन रखता है और इस पोजिशन तक आने के लिए कड़ी मेहनत की है और जेन जेड को जल्दबाजी में सफलता चाहिए होती है।'

    एक घर नहीं खरीद सकती जेन जेड

    सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जेन जेड स्टारबक्स और एवोकाडो टोस्ट पसंद करती है लेकिन एक घर तक नहीं खरीद सकते, वह किसी को खुश करने के लिए ब्रांडेड कपड़े तक रेंट कर सकते हैं लेकिन शादी करना या कमिटमेंट देना उन्हें पसंद नहीं है, रिपोर्टेस में इस बात का भी दावा किया गया है कि संबंध बनाने में भी वह लेजी हैं, जेन जेड गाजर मूली की तरह है...बड़ी-बड़ी आंखें और सिली स्लैंग यह वह जेनरेशन है जिसे ब्रेन वॉश करना बहुत आसान है...मिलेनियल्स ज्यादा बेहतर हैं, हम रूल करते हैं!!' उन्होंने जेन जेड से योगा, स्पोर्टस और व्यायाम के बारे में पूछा।

    कंगना रनोट वर्कफ्रंट

    कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस वर्तमान में 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग कर रही हैं। यह तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है, जिसे हिंदी में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में कंगना का कैरेक्टर राजा के दरबार में नाचने वाली का होगा, जो अपनी खूबसूरती और डांसिंग स्किल्स के बारे में जानी जाती थी।

    इस साल कंगानी की सोलो डायरेक्टोरियल फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने वाली है। इस मूवी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभाती देखी जाएंगी। इसके अलावा उनकी झोली में 'तेजस' भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें: Manoj Bajpayee: नेपोटिज्म पर मनोज बाजपेयी ने कही बड़ी बात, बोले- 'लोग बोलते कुछ और करते कुछ हैं'

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: शाह रुख खान की सुरक्षा में सेंध, 'मन्नत' में घुसे दो अजनबी, FIR के बाद कुंडली खंगाल रही पुलिस