Move to Jagran APP

30 के बाद आ रहा Kangana Ranaut में आ रहा है धैर्य, मां से ज्योतिष ने कहा था ऐसा होगा

भिनेत्री कंगना रनोट को ध्यान में रखकर लिखी गई फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का ट्रेलर जारी हो गया है। इसमें बॉबी के किरदार में नजर आ रहीं कंगना वॉयस ओवर आर्टिस्ट की भूमिका में हैं।

By Vineet SharanEdited By: Published: Thu, 04 Jul 2019 05:48 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2019 05:48 PM (IST)
30 के बाद आ रहा Kangana Ranaut में आ रहा है धैर्य, मां से ज्योतिष ने कहा था ऐसा होगा
30 के बाद आ रहा Kangana Ranaut में आ रहा है धैर्य, मां से ज्योतिष ने कहा था ऐसा होगा

 नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री कंगना रनोट को ध्यान में रखकर लिखी गई फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का ट्रेलर जारी हो गया है। इसमें बॉबी के किरदार में नजर आ रहीं कंगना वॉयस ओवर आर्टिस्ट की भूमिका में हैं। कंगना को जब फिल्म ऑफर की गई थी तब इसका नाम ‘बॉबी’ था। बाद में उसका नाम ‘मेंटल है क्या’ रखा गया। इस पर आपत्ति उठने के बाद अब ‘जजमेंटल है क्या’ हो गया है। कंगना आमतौर पर ऐसे मसलों पर भड़क जाती हैं लेकिन शीर्षक के बदलाव को खुशी से मान लिया।

loksabha election banner

बदल रहा है व्यक्तित्व

अपने व्यक्तित्व में बदलाव को लेकर कंगना का कहना है कि किसी ज्योतिषी ने उनकी मम्मी से कहा था कि तीस साल की उम्र होने पर वह धीरे-धीरे शांत होती जाएंगी। वह 30 साल की उम्र पार कर चुकी हैं लिहाजा उनके अंदर की ज्वाला धीरे-धीरे शांत होती जाएगी।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#KanganaRanaut during the golden hour, posing next to the lotus pond at Isha Yoga Centre in Coimbatore. She can be seen in a simple attire which signifies the clarity and peace in her mind post yoga-session.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

हर बार दिया मुंहतोड़ जवाब

कंगना का कहना है ऐसा हो भी रहा है। बहरहाल किरदार को लेकर कंगना का कहना है कि उनके करियर में एक दौर ऐसा आया था जब उन्हें शर्मिंदा करने की कोशिश की गई थी। कहा गया कि उन्हें दिमागी समस्या है। उनका इलाज चल रहा है। उसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। उन्होंने कहा था कि उनका कोई इलाज नहीं चल रहा। अगर चल रहा होता तो बताने में उन्हें शर्मिंदगी नहीं होती। उन्हें जब किरदार सुनाया गया तो उसके प्रति सहानुभूति हो गई। अगर 2016-17 का दौर उनकी जिंदगी में नहीं आया होता तो किरदार को इतने बेहतर तरीके से नहीं समझ पातीं। लिहाजा अगर उन्हें झांसी की रानी, मेंटल या तनु वेड्स मनु की दत्तो समझा जाता है तो यह उनके लिए न तो तारीफ है और न ही निरादर।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

"What Modi Ji stands for are very strong set of ideas, vision and strength of human ambition. It needs a headstrong nation to be in sync with future possibilities of greatness. Where we stand today, to even dream of a glorious tomorrow needs audacity. We as a nation are ready for it with Modi Ji. There's nothing more precious than it. I'm over the moon today, literally!" - Kangana Ranaut #KanganaRanaut celebrates the legendary win of @narendramodi and @BJP4India at the #LokSabhaElections2019 by spending time with her family!

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.