Kajol के साथ काम कर चुके अभिनेता कमल सदानाह का 21 साल बाद होगा तलाक, पढ़ें पूरी खबर
कमल सदानाह को आखिरी बार बतौर अभिनेता सुचित्रा पिल्लई के के साथ फिल्म कर्कश में देखा गया थाl कमल ने 2007 में विक्टोरिया नंबर 203 बनाई थी जो कि उनके पिता द्वारा बनाई गई फिल्म थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास नहीं चली थीl

नई दिल्ली, जेएनएनl काजोल के साथ फिल्म में काम कर चुके कमल सदानाह की लीजा जॉन से शादी खत्म हो गई हैl कमल ने इस बात की पुष्टि की हैl उन्होंने कहा कि तलाक हो रहा हैl कमल और लीजा ने 21 साल पहले शादी की थी दोनों ने 1 जनवरी 2000 को शादी की थीl दोनों को दो बच्चे भी हैंl बेटे का नाम अंगद और बेटी का नाम लिया हैl
वर्तमान में कमल और लीजा अलग-अलग रह रहे हैंl लीजा जॉन एक मेकअप आर्टिस्ट हैl कमल मुंबई में रह रहे हैंl वहीं लीजा अपने माता-पिता के पास गोवा चली गई हैl खबरों में है कि दोनों के बीच तलाक आपसी सहमति से नहीं हो पा रहा हैl
View this post on Instagram
कमल से जब बात करने की कोशिश की गई तब उन्होंने ई टाइम्स से कहा, 'दो लोग समझदार हो जाते हैं और अपने अपने रास्ते चले जाते हैंl ऐसा सब जगह होता हैl हम भी उनमें से एक हैl कमल सदानाह ने कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया हैl वह लोकप्रिय निर्माता बृज सदानाह और अभिनेत्री सईदा खान के बेटे हैंl अक्टूबर 1990 के बृज ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मार ली थीl उसी दिन कमल का जन्मदिन भी थाl कमल ने काजोल के साथ फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया थाl वह काजोल की भी डेब्यू फिल्म थीl इसके बाद उन्होंने रंग फिल्म में भी काम कियाl उन्होंने 10 फिल्में सुपरहिट दी हैl
कमल को आखिरी बार बतौर अभिनेता सुचित्रा पिल्लई के के साथ फिल्म कर्कश में देखा गया थाl कमल ने 2007 में विक्टोरिया नंबर 203 बनाई थी जो कि उनके पिता द्वारा बनाई गई फिल्म थीl कमल सदानाह अपने जमाने के लोकप्रिय कलाकार हैl उन्होंने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया हैl हालांकि वह कई वर्षों से पर्दे से दूर हैl इसके बाजवूद वह फिल्मों के निर्माण और निर्देशन का काम कर रहे हैl कमल की शादी 21 वर्ष चली हैl हालांकि अब उनके रास्ते अलग हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।