Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल्फी लेने के चक्कर में फैन ने इस पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस को गलत तरीके से लगाया हाथ, भड़कीं अदाकारा

    फैंस अक्सर सेलेब्स संग फोटो लेने के चक्कर में बदतमीजी कर देते हैं। इसका शिकार अब साउथ की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हो गई हैं। एक फैन ने सेल्फी लेने के दौरान बीच इवेंट में अभिनेत्री को गलत तरीके से हाथ लगाया जिसके बाद वो भड़क गईं। फैन ने जैसे ही अदाकारा के साथ मिस बिहेव किया वो चौंक गईं और पीछे हटने का इशारा किया।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 07 Mar 2024 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    सेल्फी लेने के चक्कर में फैन ने एक्ट्रेस को गलत तरीके से लगाया हाथ, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सेलेब्स के साथ भीड़ के बीच धक्का- मुक्की और बदतमीजी की खबरें अक्सर सुनने को मिलते हैं। अब इसका शिकार साउथ की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हो गई हैं। बीच इवेंट में एक फैन ने सेल्फी लेने के दौरान अभिनेत्री को गलत तरीके से हाथ लगाया, जिसके बाद वो नाराज हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैन ने ये हरकत खचाखच भीड़ के बीच की। इसके बाद एक्ट्रेस ने तुरंत रिएक्ट किया और अपने एक्सप्रेशन से पीछे हटने का इशारा किया।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh, सलमान और आमिर ने अंबानी की पार्टी में साथ डांस करने के लिए वसूली मोटी फीस? सच जान रह जाएंगे दंग

    किस एक्ट्रेस के साथ फैन ने की बदतमीजी ?

    यहां साउथ और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की बात हो रही है। अभिनेत्री हाल ही में हैदराबाद में एक स्टोर के लॉन्च पर पहुंचीं। जहां काजल के साथ उनके पिता विनय अग्रवाल भी मौजूद थे। एक्ट्रेस इवेंट में भीड़ के बीच खड़ी थीं। तभी एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने आया और एक्ट्रेस के कमर पर हाथ रखने लगा।

    नाराज हुईं अभिनेत्री

    काजल फैन की इस हरकत पर चौंक गईं। एक्ट्रेस के हाथ का इशारा देख समझा जा सकता है कि उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। हालांकि, सिक्योरिटी ने तुरंत काजल अग्रवाल को प्रोटेक्ट किया। इवेंट से एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। काजल से पहले भी कई अभिनेत्रियां ऐसे फैंस का सामना कर चुकी हैं। बीते साल सारा अली खान, अहाना कुमार और अपर्णा बलमुरली के साथ भी ऐसी घटना हुई थी, जब फैन ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।

    यह भी पढ़ें- अभी खत्म नहीं हुई अंबानी की पार्टी, शाह रुख खान और सलमान खान समेत ये सितारे एक बार फिर पहुंचे जामनगर

    कम बैक के लिए तैयार काजल

    काजल अग्रवाल के वर्क फ्रंट की बात करें, तो बेटे के जन्म के बाद उन्होंने बाद लंबा ब्रेक लिया था। अब एक्ट्रेस कमबैक करने जा रही हैं और उनके खाते में साउथ की दो फिल्में है। इनमें तेलुगु फिल्म सत्यभामा और तमिल फिल्म इंडियन 2 का नाम शामिल है। पहली फिल्म में काजल अग्रवाल पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। वहीं, दूसरे फिल्म में उनके रोल को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है।