Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kabzaa Box Office Day 1 Collection: पहले दिन कब्जा ने थिएटर्स में छोड़ी गहरी छाप, की करोड़ों की कमाई

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 09:15 PM (IST)

    कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव स्टारर कब्जा थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था जो शुक्रवार को पूरा ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kabzaa Box Office Day 1 Collection: kabzaa left deep impression in theaters on the first day, earned crores, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kabzaa Box Office Day 1 Collection: उपेंद्र, किच्चा सुदीप और श्रिया सरन स्टारर फिल्म कब्जा रिलीज हो चुकी है। पहले दिन ही फिल्म का मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं। कब्जा ने दुनियाभर में बड़ी ओपनिंग के साथ शुरुआत की है। हालांकि, फिल्म पहले दिन मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ने दुनियाभर में की इतनी कमाई

    मल्टीस्टारर फिल्म कब्जा ने पहले दिन 26 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है। उम्मीदों के अनुसार फिल्म की शुरुआत धीमी मानी जा रही है, लेकिन ट्रेड पंडितों का मानना है कि ये वीकेंड में अच्छा बिजनेस कर लेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 'कब्जा' ने भारत में 10 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन किया है।

    कहां किया कितना कलेक्शन

    कब्जा कन्नड़ के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है। बता दें कि कब्जा के कन्नड़ वर्जन ने 7.5 करोड़ रुपए, हिंदी वर्जन ने 30 लाख रुपए, तमिल और तेलुगू वर्जन ने 1.85 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं स्क्रीन्स की बात करें तो मेकर्स ने इस फिल्म को 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है।

    यूजर्स कर रहे फिल्म को ट्रोल

    उपेंद्र और किच्चा सुदीप स्टारर फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। कई लोगों ने फिल्म की तुलना केजीएफ से करते हुए इसे केजीएफ की सस्ती कॉपी बताया तो वहीं कई ने उपेंद्र की एक्टिंग को भी नापसंद करते हुए उसपर सवाल उठाए। वहीं कुछ लोगों को फिल्म पसंद आ रही है।

    उपेंद्र की पहली हिंदी रिलीज

    उपेंद्र की यह पहली फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज हुई है। कन्नड़ सिनेमा की फिल्म पिछले कुछ वक्त से हिंदी बेल्ट में अच्छा कारोबार कर रही हैं। केजीएफ 2, कांतारा और कार्तिकेय 2 ने 2022 में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था। कब्जा से भी मेकर्स को भारी उम्मीदे हैं। अब देखना ये होगा कि फिल्म विकेंड तक कितना कलेक्शन कर पाती है।

    यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने ब्लैक कलर की ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, ट्रोल ने कहा- किम कार्दशियन को कॉपी करना बंद करो

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chahar Choudhary का हॉट अंदाज देख फैंस के छूटे पसीने,कहा- निमृत कौर अहलूवालिया तो जल-भुन गई होगी

    यह भी पढ़ें: KRK पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, इस एक्टर को 'नशेड़ी' बताने पर कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट