नई दिल्ली, जेएनएनl Jug Jugg Jeeyo leaked online: वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की फिल्म जुग जुग जियो शुक्रवार 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैl इस फिल्म को काफी सकारात्मक रिव्यु मिल रहे थेl इन सभी अच्छी बातों के बीच फिल्म के लिए एक बुरी खबर आई हैl यह फिल्म ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है और फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटे बाद ऑनलाइन लीक हो गई हैl
जुग जुग जियो को तमिल रॉकर ने ऑनलाइन लीक किया है
जुग जुग जियो का निर्देशन राज मेहता ने किया हैl इस फिल्म को तमिल रॉकर ने ऑनलाइन लीक किया हैl इसके अलावा यह मूवीरूल्स नामक वेब पेज पर भी अवेलेबल हैl इसके चलते फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर्स प्रभावित हो सकते हैंl यह फिल्म के निर्माताओं के लिए अच्छी खबर नहीं हैl जुग जुग जियो पर निर्माताओं ने करोड़ों रुपए का दांव लगाया हैl सभी को इस फिल्म से उम्मीदें थीl
जुग जुग जियो से पहले और भी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी है
जुग जुग जियो से पहले और भी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैl इनमें अजय देवगन की रनवे 34, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज जैसी फिल्में शामिल हैl इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा घाटा भी हो चुका हैl इसे लेकर कई कदम भी उठाए गए हैl हालांकि वह ऑनलाइन पायरेसी पर काबू पाने में असफल साबित हुए हैl
कियारा आडवाणी की हाल ही में फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हुई थीl
कियारा आडवाणी की हाल ही में फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हुई थीl इसे बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया थाl वरुण धवन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार करती हैंl वरुण धवन और कियारा आडवाणी पहली बार एक साथ काम कर रहे हैंl लोगों को दोनों की जोड़ी पसंद आ रही हैl
a