Move to Jagran APP

Batla House की मुश्किलें बढ़ीं, शहीद की पत्नी ने नोटिस भेजा और फैक्ट्स को बताया गलत

फिल्म बाटला हाउस के फैक्ट्स पर बाटला हाउस एनकाउंटर में शहीद हुए इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की पत्नी ने सवाल उठाए हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Thu, 08 Aug 2019 12:02 PM (IST)Updated: Thu, 08 Aug 2019 12:02 PM (IST)
Batla House की मुश्किलें बढ़ीं, शहीद की पत्नी ने नोटिस भेजा और फैक्ट्स को बताया गलत
Batla House की मुश्किलें बढ़ीं, शहीद की पत्नी ने नोटिस भेजा और फैक्ट्स को बताया गलत

नई दिल्ली, जेएनएन। 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'बाटला हाउस' की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। यह फिल्म साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर से प्रेरित है और अब इस एनकाउंटर में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की पत्नी ने फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस जारी किया है। शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की पत्नी माया शर्मा ने अपने पति की छवि को बचाने के लिए लीगल नोटिस जारी करने का फैसला किया है।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में माया शर्मा ने कहा है, 'मैं यह फिल्म नहीं देखूंगी। इसमें गलत तथ्य दिखाए गए हैं।' साथ ही माया शर्मा ने बताया, 'मैंने फिल्म के निर्माताओं को यह बताने के लिए कानूनी नोटिस दिया कि मोहन के नाम और कैरेक्टर को फिल्म में गलत तरीके से नहीं दिखाया जाए। हाल ही में मैंने ट्रेलर देखा और यह एक अलग तस्वीर पेश करता है। मुझे बहुत दुख हुआ और वो लोगों की एक टीम थी।'

 

View this post on Instagram

"KISSE SACH SUNNA HAI AAPKO?" #KnowTheTruth #BatlaHouseOn15Aug @mrunalofficial2016 #RaviKishan @nikkhiladvani @writish1 @tseriesfilms @its_bhushankumar @divyakhoslakumar #KrishanKumar @emmayentertainment @onlyemmay @madhubhojwani @minnakshidas @sanyukthac @johnabrahament @bakemycakefilms @sandeep_leyzell @shobhnayadav @panorama_studios #APMP @anandpandit @anandpanditmotionpicture

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

इससे पहले एनकाउंटर में आरोपी बनाए गए दो अभियुक्तों अरीज खान और शहजाद अहमद ने दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की थी और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने फिल्म बाटला हाउस की प्री-स्क्रीनिंग करने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग की है। बता दें कि इस ऑपरेशन के दौरान दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहन शहीद हो गए थे।

 

View this post on Instagram

Izzat... Farz... Desh... Sab ek chutki mein dhuan...⁣ ⁣ #KnowTheTruth #BatlaHouseOn15Aug ⁣ ⁣ ⁣ @mrunalofficial2016 #RaviKishan @nikkhiladvani @writish1 @tseriesfilms @its_bhushankumar @divyakhoslakumar #KrishanKumar @emmayentertainment @onlyemmay @madhubhojwani @minnakshidas @sanyukthac @johnabrahament @bakemycakefilms @sandeep_leyzell @shobhnayadav @panorama_studios #APMP @anandpandit @anandpanditmotionpicture

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

साथ ही शहीद की पत्नी ने यह भी कहा कि अगर फिल्म में सही चीजें दिखाई गई हैं तो उन्हें फिल्म का नाम 'पोस्ट बाटला हाउस' रखना चाहिए। उन्हें मेरे पति की शहादत को धूमिल करने का कोई हक नहीं है। फिल्म बनाने से पहले उन्हें मेरे पति के बारे में जानकारी इकट्ठी करनी चाहिए थी। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.