Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद Air India प्लेन क्रैश पर इस एक्टर ने AI से बना दिया गाना, अब हो रहा ट्रोल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:34 PM (IST)

    12 जून 2025 को अहमदाबाद गुजरात में हुए प्लेन क्रैश हादसे को शायद ही कोई भुला सकता है। इस हादसे में कई लोगों की जान गई। अब हाल ही में झारखंड में जन्मे एक यूएस बेस्ड एक्टर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक ऐसा अजीब गाना बना दिया है जिसको देखकर लोग बुरी तरह से भड़क गए हैं।

    Hero Image
    एयरइंडिया प्लेन क्रैश पर बने गाने को देख भड़के लोग/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट 171 के हुए हादसे को दो महीने बाद भी लोग नहीं भूल पाए हैं। 12 जून 2025 को हुई इस घटना में तकरीबन 230 के करीब पैसेंजर, 10 क्रू मेंबर्स और 2 पायलट ने अपनी जान गंवा दी थी। 1:30 बजे दिन में हुई इस घटना पर बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के लोगों ने मरने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में इस प्लेन क्रैश पर एक गाना बनाया गया है, जिसे यूएस बेस्ड एक्टर ने प्रोड्यूस किया है। इस गाने को देखने के बाद लोग क्यों इतना गुस्सा हो रहे हैं, नीचे आर्टिकल में पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    AI की मदद से बनाया गया अजीबों-गरीब गाना

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेकर आजकल लोग कई काम कर रहे हैं। इसके कभी फायदे होते हैं, तो कभी नुकसान। AI की मदद लेकर झारखंड में जन्में और यूएस में रहने वाले अभिनेता प्रशांत राय ने एक गाना बनाया है। उनके इस गाने का टाइटल है 'प्यार दा रंग'। इस गाने को उन्होंने अपने प्रोडक्शन न्यूयॉर्क पिक्चर के बैनर तले बनाया है। 

    यह भी पढ़ें- Chandil Dam Plane Crash: विमान दुर्घटना के एक साल बाद भी जांच अधूरी, पीड़ित परिवार न्याय की देख रहे राह

    View this post on Instagram

    A post shared by Prashant Rai (@prashantrai06)

    'प्यार दा रंग' गाना तो 2 दिन बाद 23 अगस्त को रिलीज होगा, लेकिन इसका ट्रेलर अपने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है। इस गाने को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "प्लेन क्रैश, अहमदाबाद प्लेन क्रैश, प्रशांत राय, प्यार दा रंग"। 

    इस गाने में क्या दिखाया गया है

    इस गाने में पहले एक प्लेन दिखाया गया है और उसके बाद कभी लड़का-लड़की मेट्रो पर कोजी हो रहे हैं, तो कभी लड़की स्विमिंग पूल से बिकिनी पहने बाहर आ रही है। इस तरह के सीन दिखाए गए हैं, जो काफी अजीब से हैं। जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा काबू नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये इतिहास में सबसे खराब म्यूजिक वीडियो है"। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Prashant Rai (@prashantrai06)

    दूसरे यूजर ने लिखा, "आपको शर्म आनी चाहिए ऐसे हादसे पर इतना भद्दा म्यूजिक बनाते हुए। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब खुद को अभिनेता-निर्माता और एआई डाटा साइंस इंजिनियर बताने वाले प्रशांत राय ने कोई विवादित वीडियो बनाया है। इससे पहले वह ऑपरेशन सिंदूर से लेकर मेघालय में हुई घटना तक पर कई कंट्रोवर्शियल वीडियो बना चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें- Air India News : पायलटों को लेकर एअर इंडिया का बड़ा फैसला, जानें क्या उठाया कदम?