Move to Jagran APP

जया प्रदा की वापसी, पहली बार छोटे परदे पर, इस सीरियल में नज़र आयेंगी

जया प्रदा ने साल 2013 में कंगना रनौत की फिल्म रज्जो में जानकी देवी का रोल निभाया था लेकिन उसके बाद से वो हिंदी फिल्मों में नहीं दिखीं l

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Tue, 21 Aug 2018 06:37 PM (IST)Updated: Wed, 22 Aug 2018 04:32 PM (IST)
जया प्रदा की वापसी, पहली बार छोटे परदे पर, इस सीरियल में नज़र आयेंगी
जया प्रदा की वापसी, पहली बार छोटे परदे पर, इस सीरियल में नज़र आयेंगी

मुंबई l राजनीतिक सक्रियता के कारण लंबे समय से हिंदी फिल्मों से दूर जया प्रदा अब एंटरटेनमेंट की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं l लेकिन इस बार बड़े नहीं छोटे परदे के जरिये l

prime article banner

जी हां, जया प्रदा अब छोटे परदे के सीरियल परफेक्ट पति से अपनी नई पारी शुरू करेंगी l एंड टीवी पर ये सीरियल तीन सितंबर से शुरू होने जा रहा है l सायली संजीव और आयुष आनंद स्टारर इस सीरियल में जया प्रदा राजश्री राठौर के किरदार में नज़र आएंगी l राजस्थानी बैकड्राप में ये सीरियल एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने लिए परफेक्ट पति तलाश रही है l राजश्री एक सेल्फ कांफिडेंट और मॉर्डन महिला है l ये जया प्रदा का छोटे परदे पर डेब्यू है l अपनी नई पारी को लेकर जया प्रदा ने कहा है कि इस मजबूत रोल को निभाते हुए वो बेहद ख़ुश महसूस कर रही हैं और ये उनके लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है l जया प्रदा ने अपने किरदार जुड़ी एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर शेयर की है l उनका मानना है कि टीवी अपनी कला दिखाने का बहुत ही स्ट्रांग मीडियम है l

My Debut on T.V #PerfectPati #Repost @andtvofficial ・・・ Kya ek perfect beta ban paayega perfect pati? Jaanne ke liye dekhiye #PerfectPati, shuru ho raha hai, 3 September se, Mon-Fri, raat 9:30 baje, sirf &TV par. @sayali_sanjeev_official @anand2143 @jayapradaofficial

A post shared by Jaya Prada (@jayapradaofficial) on

जया प्रदा ने साल 2013 में कंगना रनौत की फिल्म रज्जो में जानकी देवी का रोल निभाया था लेकिन उसके बाद से वो हिंदी फिल्मों में नहीं दिखीं l इस साल रेवती के साथ उनकी एक मलयालम फिल्म किनर रिलीज़ हुई थी l जया प्रदा करीब 24 साल से राजनीति हैं l साल 1994 में एन टी रामराव ने उन्हें तेलुगु -देशम पार्टी में शामिल किया। बाद में उन्होंने उनसे नाता तोड़ लिया और पार्टी के चंद्रबाबू नायडु वाले गुट में शामिल हो गईं। साल 1996 में उन्हें आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्यसभा में मनोनीत किया गया। बाद में वो समाजवादी पार्टी से जुड़ी और रामपुर से संसद बनीं l साल 2014 में उन्होंने बिजनौर से चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं l

यह भी पढ़ें: भाभी जी घर पर आया एक फैन, मिलने की पकड़ी जिद और दी ये धमकी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.