Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहाना खान को ब्यूटी स्टैंडर्ड पर बात करना पड़ा महंगा, लोगों ने याद दिलाई प्लास्टिक सर्जरी और स्किन व्हाइटनिंग

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 07:15 PM (IST)

    Shah Rukh Khan Daughter Suhana Khan Trolled जवान एक्टर शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस बीच एक्ट्रेस लगातार अपनी मीडिया प्रेजेंस बढ़ा रहा हैं। वहीं वो हाल ही में एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने ब्यूटी स्टैंडर्ड पर बात की लेकिन ये उन पर भारी पड़ गया है।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Daughter Suhana Khan Trolled, X Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Daughter Suhana Khan Trolled: शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। ऐसे में वो मीडिया में अक्सर चर्चा बटोरती हैं। इस बीच उन्होंने ब्यूटी स्टैंडर्ड को लेकर कुछ ऐसी बात कर दी कि बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन कपूर ने हाल में एक शो होस्ट किया। जहां उन्होंने करीना कपूर, कियारा आडवाणी और सुहाना खान को इनवाइट किया। इस दौरान अर्जुन कपूर ने सुहाना खान से अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड को लेकर उनकी राय शेयर करने के लिए कही। इवेंट से सुहाना का बयान अब रेडिट पर वायरल हो रहा है और वो लगातार ट्रोल हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Suhana Khan ने क्रॉप टॉप में फ्लॉन्ट की अपनी पतली कमर, शाहरुख खान की बेटी का यह अवतार देख हो जाएंगे हैरान

    क्या बोलीं सुहाना

    दरअसल, सुहाना खान ने बात करते हुए कहा कि उनकी जनरेशन बाहरी दिखावे से ज्यादा सेल्फ एक्सप्रेशन और अपनी अलग पर्सनालिटी को महत्व देती है। सुहाना ने कहा कि वो सेट किए गए अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ट को तोड़ने में विश्वास रखती हैं।

    "Beauty is not about setting unrealistic standards anymore" - says Suhana, whose whole group has done the complete opposite

    byu/savaged_soul inBollyBlindsNGossip

    लोगों ने याद दिलाई प्लास्टिक सर्जरी और स्किन व्हाइटनिंग

    रेडिट पर जैसे ही सुहाना खान का ये वीडियो वायरल हुआ लोगों ने उन्हें प्लास्टिक सर्जरी और स्किन व्हाइटनिंग की याद दिला दी। सुहाना खान के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "उसने अपनी नाक बदली, स्किन को व्हाइट किया और अब लोगों को ज्ञान दे रही है। सच में शाह रुख खान की बेटी है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई पांचवी क्लास की बच्ची जवाब दे रही है।" एक और यूजर ने कहा, "ये लड़की स्किन व्हाइटनिंग कर रही है। ईमानदारी से कहूं तो वो वहां केवल शाह रुख की बेटी होने के कारण है और कोई वजह नहीं है।"

    सुहाना की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज'

    सुहाना की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं और यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म फेमस 'आर्चीज' कॉमिक्स का हिंदी अडेप्टेशन हैं। सुहाना के साथ इस फिल्म से खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अग्स्तय नंदा भी अपने करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Jawan Box Office Collection: नहीं थम रहा 'जवान' का तूफान, 8वें दिन शाह रुख खान की फिल्म ने भरी हुंकार