Move to Jagran APP

James Bond Film First Look Out: भारत में इस तारीख़ को लौटेगा जेम्स बांड, 25वीं फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक हुआ रिलीज़

James Bond Film First Look Out बांड सीरीज़ के लिए यह फ़िल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि 25वीं फ़िल्म है। डैनियल क्रेग को पांचवीं बार बांड बनाने के लिए भारी-फरकम फीस दी गयी है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 12:45 PM (IST)Updated: Sun, 06 Oct 2019 12:45 PM (IST)
James Bond Film First Look Out: भारत में इस तारीख़ को लौटेगा जेम्स बांड, 25वीं फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक हुआ रिलीज़
James Bond Film First Look Out: भारत में इस तारीख़ को लौटेगा जेम्स बांड, 25वीं फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक हुआ रिलीज़

नई दिल्ली, जेएनएन। दुनिया की सबसे लम्बा चलने वाली फ्रेंचाइजी फ़िल्मों में जेम्स बांड सीरीज़ का नाम भी शामिल है, जिसकी 25वीं फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होने वाली है। निर्माताओं ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है और इस ख़ास फ़िल्म के टाइटल का खुलासा भी किया है।

loksabha election banner

जेम्स बांड सीरीज़ की अगली फ़िल्म 2020 में 3 अप्रैल को आएगी और फ़िल्म का शीर्षक होगा- No Time To Die। बता दें कि इससे पहले फ़िल्म की ब्रिटेन और अमेरिका में रिलीज़ डेट तय हो चुकी है। यूके में फ़िल्म 3 अप्रैल को ही आएगी, जबकि यूएसए में 8 अप्रैल को रिलीज़ होगी। जम्स बांड एक स्पाई सीरीज़ है, जिसमें कई एक्टर्स यह रोल निभा चुके हैं। 25वीं फ़िल्म में डैनियल क्रेग जेम्स बांड की भूमिका में नज़र आएंगे, जो पिछले कुछ सालों से इससे जुड़े रहे हैं। बतौर जेम्स बांड डैनियल की यह पांचवीं फ़िल्म है।

इस सीरीज़ में डैनियल की एंट्री 2006 की फ़िल्म कैसीनो रोयाल से हुई थी। इसके बाद से डैनियल ही जेम्स बांड बनते आ रहे हैं। 2008 में क्वांटम ऑफ़ सोलेस, 2012 में स्काईफॉल और 2015 में स्पेक्ट्रे में डैनियल बांड बने। जेम्स बांड एक काल्पनिक किरदार है, जिसकी रचना 1953 में नॉवलिस्ट इयान फ्लेमिंग ने की थी। जेम्स बांड पहली बार पर्दे पर 1962 में आया, जिसे वेटरने एक्टर शॉन कॉनरी ने निभाया था। मूल रूप से जेम्स बांड एक ब्रिटिश एजेंट है, जो जासूसी संस्था एमआई 6 के लिए काम करता है। 

जेम्स बांड ने अपने लिए एक अलग फैन फॉलोइंग स्थापित की है। यह जासूसी फ़िल्म सीरीज़ जेम्स बांड, गन्स और गर्ल्स के लिए दर्शकों के बीच मशहूर रही है। बांड गर्ल की भी फ़िल्म में उतनी ही अहम भूमिका होती है। इस बार नाओमी हैरिस और Lea Seydoux फीमेल लीड रोल्स में दिखेंगी। नो टाइम टू डाई का निर्देशन Cary Joji Fukunaga ने किया है। 

बांड सीरीज़ के लिए यह फ़िल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि 25वीं फ़िल्म है। डैनियल क्रेग को पांचवीं बार बांड बनाने के लिए भारी-फरकम फीस दी गयी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.