Urvashi Rautela ने राम पोथीनेनी के साथ तस्वीर की शेयर, RP का हैशटैग लगाकर क्या ऋषभ पंत को किया टीज
Urvashi Rautela Teases Rishabh Pant उर्वशी रौतेला ने दक्षिण भारत के सुपरस्टार राम पोथिनेनी के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें दोनों को साथ में पोज देते हुए देखा जा सकता है। उर्वशी ने फोटो में दिल और आरपी का हैशटैग लगाया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Urvashi Rautela Teases Rishabh Pant: उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्हें दक्षिण के सुपरस्टार राम पोथीनेनी के साथ देखा जा सकता है। दोनों कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं। उर्वशी ने पीले रंग की ड्रेस पहन रखी है। वहीं राम पोथिनेनी ने वाइट कलर की शर्ट और पैंट पहन रखी है। इसके अलावा उन्होंने हाथ में एक गॉगल ले रखा है।
उर्वशी रौतेला ने राम पोथिनेनी के साथ तस्वीर शेयर कर आरपी का हैशटैग लगाया है
उर्वशी रौतेला ने तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते राम पोथिनेनी को टैग किया है। इसके साथ उन्होंने एक गुलाब और दिल की इमोजी भी शेयर की है। वहीं उन्होंने आरपी का हैश टैग भी लगाया है। इससे फैंस को यह भ्रम हो रहा है कि उर्वशी रौतेला ने राम पोथीनेनी को डेट करने की आधिकारिक पुष्टि की है जो कि गलत खबर है।
उर्वशी रौतेला राम पोथीनेनी की फिल्म में नजर आएंगी
दरअसल उर्वशी रौतेला राम पोथीनेनी की फिल्म में एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनू करने वाले हैं। उर्वशी ने हाल ही में फिल्म द लीजेंड से तमिल डेब्यू किया था। अब वह तेलुगु डेब्यू करने के लिए तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ राम पोथीनेनी होंगे। वहीं इस फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनू करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Ismaeel Shroff का हुआ निधन, आहिस्ता आहिस्ता, बुलंदी, थोड़ी सी बेवफाई जैसी सफल फिल्मों का किया था निर्देशन
ऋषभ पंत के साथ उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पर जमकर लड़ाई हुई थी
गौरतलब है कि ऋषभ पंत के साथ उर्वशी रौतेला का नाम जोड़ा जा रहा था। दोनों की एक दूसरे से सोशल मीडिया पर जमकर लड़ाई भी हुई थी। उर्वशी रौतेला को इसे लेकर ट्रोल भी किया गया था। उर्वशी रौतेला जल्द रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पैक्टर अविनाश में नजर आएंगी। इसके अलावा वह हॉलीवुड की फिल्म में भी नजर आने वाली है।वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती है। इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते है। वह अक्सर स्टाइलिश और ट्रेंडिंग कपड़ों में नजर आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।