Move to Jagran APP

मौत से एक रात पहले इरफान खान ने की थी ये डिमांड, पत्नी ने बताया, 'वह बेहोश थे लेकिन उनके...'

इरफान आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह ताउम्र अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। इरफान के निधन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस भी सदमे में आ गए थे। इरफान की पत्नी और बेटे उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Fri, 07 Jan 2022 11:04 AM (IST)Updated: Fri, 07 Jan 2022 11:04 AM (IST)
मौत से एक रात पहले इरफान खान ने की थी ये डिमांड, पत्नी ने बताया, 'वह बेहोश थे लेकिन उनके...'
Photo Credit : Irrfan Khan Instagram Photos Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। Irrfan Khan Birth Anniversary : हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले दिग्गज कलाकार इरफान खान की आज 55वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। उनका जन्म 7 जनवरी, 1967 को जयपुर में हुआ था। इरफान आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह ताउम्र अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। इरफान के निधन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस भी सदमे में आ गए थे। वहीं इरफान की पत्नी और उनके बेड़े बेटे बाबिल लगातार उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सुतापा ने एक इंटरव्यू में इरफान के उस आखिरी पल के बारे में बताया।

loksabha election banner

View this post on Instagram

A post shared by Sutapa Sikdar (@sikdarsutapa)

सुतापा सिकदर ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इरफार के आखिरी पलों के बारें में बात की। उन्होंने बताया कि इरफान को निधन की एक रात पहले गाना गाकर सुनाया था। वहीं उन्होंने कौन–कौन से गाने सुने इसका भी जिक्र सुतापा ने किया। सुतापा ने इंटरव्यू में बताया, 'झूला किने डाला रे, उमराव जान का गाना 'अमरैया झूले मोरा सइयां लूं मैं बलइयां', 'लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो ना हो', 'आज जाने कि जिद ना करो...' और रबींद्र संगीत। वह बेहोश थे लेकिन उनके आंसू बह रहे थे।'

View this post on Instagram

A post shared by Irrfan (@irrfan)

आपको बता दें कि राजस्थान के टोंक जिले में जन्में इरफान ने पिछले साल 29 अप्रैल, 2020 को उन्होंने मुंबई कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। निधन से दो सालों तक इरफान Neuroendocrine tumour नामक बीमारी से जंग लड़ रहे थे। हर किसी को उम्मीद थी कि वो ये जंग जीत जाएंगे, लेकिन इरफान इस बीमारी से नहीं जीत सके और उन्होंने हमारा साथ छोड़ दिया। बता दें कि इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम सिनेमा घरों में 13 मार्च रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हमेशा की तरह ही उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में इरफान खान सिंगल पैरेंट की भूमिका में थे। इस फिल्म जरिए इरफान खान ने कैंसर को मात देकर बॉलीवुड में वापसी किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.