Move to Jagran APP

Instagram Rich List 2020: ड्वेन जॉनसन एक पोस्ट से कमाते हैं 7 करोड़, जानिए प्रियंका चोपड़ा की कमाई

Instagram Rich List 2020 Dwayne Johnson पहले नम्बर पर हैं। सोशल मीडिया कंपनी हॉपर एचक्यू डॉटकॉम ने इंस्टाग्राम पर कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज़ की सालाना लिस्ट जारी की है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 07:46 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2020 03:02 PM (IST)
Instagram Rich List 2020: ड्वेन जॉनसन एक पोस्ट से कमाते हैं 7 करोड़, जानिए प्रियंका चोपड़ा की कमाई
Instagram Rich List 2020: ड्वेन जॉनसन एक पोस्ट से कमाते हैं 7 करोड़, जानिए प्रियंका चोपड़ा की कमाई

नई दिल्ली, जेएनएन। इंस्टाग्राम पर की गयी एक पोस्ट से कोई कितना कमा सकता है? इतना कि रकम सुनकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। जितनी फीस हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स एक फ़िल्म करने के लिए लेते हैं, हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन उतनी रकम इंस्टाग्राम पर सिर्फ़ एक पोस्ट करके कमा लेते हैं।

loksabha election banner

सोशल मीडिया कंपनी हॉपर एचक्यू डॉटकॉम ने इंस्टाग्राम पर कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज़ की सालाना लिस्ट Instagram Rich List 2020 जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक ड्वेन पहले नंबर पर हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से 1,015,000 डॉलर यानि लगभग 7.4 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। मिरर ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, चार साल में पहली बार है, जब कोई कर्दाशियां या जेनर ने टॉप नहीं किया। जॉनसन की कमाई में 15 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि सोशलाइट बिज़नेसमैन कायली जेनर की कमाई में 22 फीसदी गिरावट आयी है। 

 

View this post on Instagram

Two hand philosophy. #letswork #ip #itmatters

A post shared by therock (@therock) on

इंस्टाग्राम पर ड्वेन जॉनसन का द रॉक के नाम से एकाउंट है और उनके 188 मिलियन फॉलोअर्स हैं। प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, लारा दत्ता, अथिया शेट्टी, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ उन्हें फॉलो करते हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नम्बर 28वां है। प्रियंका एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 2,89,000 डॉलर यानि 2 करोड़ रुपये से अधिक कमाती हैं। 

प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 54.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्हें फॉलो करने वालों में अमिताभ बच्चन से लेकर वरुण धवन तक शामिल हैं। प्रियंका ने ड्वेन के साथ बेवॉच फ़िल्म से हॉलीवुड फ़िल्मों डेब्यू किया था। प्रियंका के पति निक जोनस ने भी ड्वेन के साथ जुमानजी सीरीज़ की फ़िल्मों में काम किया है। 

 

View this post on Instagram

2 years ago today we took our very first picture together. Every day since then you have brought me endless joy and happiness. I love you @nickjonas Thank you for making our life together so incredible. Here’s to many more date nights... ❤️😍

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इस लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली प्रियंका चोपड़ा से पहले आते हैं। विराट 26वें नम्बर पर हैं और प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट से वो 2,96,000 डॉलर यानि 2 करोड़ रुपये से अधिक कमाते हैं। प्रियंका और विराट की कमाई में ज़्यादा अंतर नहीं है। विराट के इंस्टाग्राम पर 66 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस लिस्ट में टॉप 100 पोजिशंस में कोई और भारतीय नहीं है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.