नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रही हैं। वह अपने कॉलेज के प्ले में मुख्य भूमिका निभा रही है और सुहाना एक एक्सपर्ट की तरह अपनी परफॉर्मेंस दे रही है। वायरल हो रही तस्वीर में सुहाना खान ने एक सफेद टी-शर्ट, ब्लैक पैंट और एक काली टोपी पहनी हुई है। उसका को-एक्टर उनके पीछे खड़ा है और डरा हुआ है, उन्हें देखकर लगता है कि कोई उन्हें धमकी दे रहा है।
सुहाना खान के पहले से ही सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स है और उनकी फोटो पर कई फैन्स ने पॉजिटिवली रिएक्ट भी किया है। सुहाना ने अपने दोस्त की शार्ट फिल्म में भी काम किया है। फिल्म का पोस्टर और टाइटल ऑनलाइन शेयर किया गया था।
View this post on Instagram
इसका टाइटल द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू है और इसका निर्देशन थियोडोर गिमेनो ने किया हैl फिल्म के पोस्टर सुहाना भी नजर आ रही है। इसमें सुहाना की एक फ़िल्टर्ड फोटो और बोल्ड अक्षरों में फ़िल्म का टाइटल नजर आ रहा है। फिल्म के लिए शूटिंग के दौरान की तस्वीरें भी ऑनलाइन वायरल हुई थीं। एक तस्वीर में सुहाना को कार के अंदर शूटिंग करते हुए देखा जा सकता हैं।
View this post on Instagram
सुहाना फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्ममेकिंग सीख रही हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के ससेक्स के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएट का कोर्स किया है। शाहरुख ने इससे पहले सुहाना के प्ले ‘रोमियो एंड जूलियट’ की एक झलक शेयर की थी।
View this post on Instagram
शाहरुख ने डेविड लेटरमैन के साथ ‘माई नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन’ पर सुहाना के बारे में बात की थी। इस मौके पर उन्होंने सुहाना के बॉयफ्रेंड के बारे में भी बात की थीl शाहरुख़ ने कहा, ‘मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि व्यक्ति को बाहर निकाल दो लेकिन मैं जानता हूं कि जीवन में ऐसा होता है कि आपको रिश्तों को निभाना पड़ता है और लेना चाहिए। मैं सुहाना को समझाने से नफरत करता हूं। मैं उसे उस लड़के की कमी भी बताना चाहता हूं लेकिन मुझे कभी-कभी उसके लिए गिफ्ट भी चुननी पड़ती हैं, जो कि मुझे सबसे बुरी बात लगती है।’
Posted By: Rupesh Kumar
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप