Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madalsa Sharma मिली संघ प्रमुख मोहन भागवत से, कही यह बात

    फोटो में मदालसा शर्मा के पति मिमोह चक्रवर्ती और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी नजर आ रहे हैंl फोटो में मदालसा और मिमोह फोटो के लिए पोज कर रहे हैंl मदालसा ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 18 Feb 2021 07:44 AM (IST)
    Hero Image
    इसके पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात मिथुन चक्रवर्ती से हुई थीl

    नई दिल्ली, जेएनएनl 'अनुपमा' की अभिनेत्री मदालसा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की हैl इसमें वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से शिष्टाचार भेंट करती हुई नजर आ रही हैl यह भेंट मंगलवार को हुई हैl फोटो में मदालसा शर्मा के पति मिमोह चक्रवर्ती और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी नजर आ रहे हैंl फोटो में मदालसा और मिमोह फोटो के लिए पोज कर रहे हैंl वहीं मोहन भागवत ने हाथ में खाने की प्लेट ले रखी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदालसा ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl साथ ही उन्होंने लिखा है, 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख श्री मोहन भागवत जी से मिलकर गर्वित हूंl वह मिथुन पिताजी से मिलने आए थे लेकिन हमारी भी उनसे मुलाकात हो गईl हम सौभाग्यशाली रहेl हमने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाई और आशीर्वाद भी लियाl' मदालसा ने फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Madalsa M Chakraborty (@madalsasharma)

    मदालसा शर्मा 29 वर्ष की है और सोशल मीडिया यूजर हैl वह अपने फैंस के साथ लगातार तस्वीरें शेयर करती रहती हैl उनकी सेल्फी और फोटो वायरल होती रहती हैl वह अपनी आगामी प्रोजेक्ट के बारे में भी बात करती हैl हाल ही में उन्हें एक अवॉर्ड शो में देखा गया थाl अपने कैप्शन में मदालसा शर्मा ने लिखा था कि वह एक खास एक्ट करने वाली हैl मदालसा की तस्वीरें देखकर सभी चौक गए थेl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Madalsa M Chakraborty (@madalsasharma)

    इसके पहले मोहन भागवत की मुलाकात मिथुन चक्रवर्ती से हुई थीl वह मड आइलैंड में स्थित मिथुन चक्रवर्ती के बंगले पर मिलने पहुंचे थेl यह मीटिंग करीब एक घंटा चली थी, जब मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि क्या यह कोई राजनीतिक भेंट थी? तब उन्होंने कहा, 'मेरे मोहन भागवत जी के साथ बहुत ही गहरे आध्यात्मिक रिश्ते हैंl' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह पहले से तय था कि जब मोहन भागवत जी मुंबई आएंगे, वह उनके घर पर आएंगेl मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि वह हाल ही में लखनऊ में शूटिंग करके मुंबई लौटे हैंl इसके चलते वह उनसे मिलने आए हैं।