Move to Jagran APP

Chhichhore में ताहिर का किरदार Dangal वाले नितेश तिवारी के सीनियर से है प्रेरित

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की अहम जोड़ी हैl

By Rahul soniEdited By: Published: Fri, 09 Aug 2019 02:46 PM (IST)Updated: Fri, 09 Aug 2019 02:46 PM (IST)
Chhichhore में ताहिर का किरदार Dangal वाले नितेश तिवारी के सीनियर से है प्रेरित
Chhichhore में ताहिर का किरदार Dangal वाले नितेश तिवारी के सीनियर से है प्रेरित

यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली हैंl इस फिल्म में कॉलेज के दिनों की मस्ती को दर्शाया गया हैl फिल्म में वरुण शर्मा भी अहम भूमिका में हैlनई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म ‘दंगल’ फेम नितेश तिवारी की फिल्म ‘छिछोरे’ में ताहिर राज भसीन खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें शुरुआत में इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनका किरदार डेरेक नितेश की असल जिंदगी में उनके इंजीनियरिंग कॉलेज के सीनियर से प्रेरित है। 

loksabha election banner

नितेश ने वर्ष 1996 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (आइआइटी-बी) से मेटलर्जी एंड मैटेरियल साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। ‘छिछोरे’ इंजीनियरिंग कॉलेज में उनकी यादों से प्रेरित है। नितेश के मन-मस्तिष्क पर डेरेक का बड़ा प्रभाव था। डेरेक जिस खेल में भी शामिल होते, उसमें हमेशा उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते थे। अपने खेल से उन्होंने छात्रावास और कॉलेज को गौरवान्वित किया था। नितेश चाहते थे कि उनकी फिल्म में यह किरदार हो, क्योंकि इससे उनका गहरा जुड़ाव रहा है।

ताहिर बताते हैं कि यह सच है ‘छिछोरे’ में मेरा किरदार इंजीनियरिंग कॉलेज में मेरे निर्देशक के वास्तविक जीवन के सीनियर पर आधारित है। मुझे आइआइटी (बॉम्बे) ले जाने से पहले तक इसकी भनक नहीं थी। मूल डेरेक विद्रोही और स्पोट्र्स चैंपियन के साथ ही करिश्माई भी थे। डेरेक की शैली आज भी हॉस्टल के गलियारों में किंवदंती है। आइआइटी बॉम्बे के कैंपस में डेरेक का नाम सभी कैफेटेरिया और गलियारों में स्पोट्र्स अचीवर्स बोर्ड में दर्ज है। डेरेक का व्यक्तित्व, लोकप्रियता और स्वैग के बारे में उन्होंने मुझे जो भी जानकारी दी, वह इस भूमिका के लिए मेरे लिए हथियार की तरह था। उम्मीद है कि असली डेरेक और उस समय के उनके बैचमेट्स को पर्दे पर मेरे द्वारा निभाई गई भूमिका से गर्व महसूस होगा।  

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की अहम जोड़ी हैl फिल्म में कॉलेज लाइफ से लेकर बुढ़ापे तक की कहानी बताई गई हैl यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि नितेश तिवारी ने फिल्म दंगल डायरेक्ट की थी जिसमें आमिर खान अहम भूमिका में थे। बाहुबली के बाद यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरे नंबर पर है। 

यह भी पढ़ें: Jabariya Jodi Movie Review: Sidharth Malhotra और Parineeti Chopra की फिल्म रिलीज, मिले इतने स्टार्स

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.